न्यू राजेंद्र नगर में बच्चों के यौन शोषण के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी के घर से 12 स्कूली बच्चों को छुड़ाया है.
कुछ अभिभावकों ने पुलिस से शिकायत की थी कि न्यू राजेंद्र नगर के एक मकान में एक शख्स बच्चों को बहला फुसलाकर अपनी हवस का शिकार बना रहा है. इसी शिकायत पर पुलिस अभिभावकों के साथ वहां पहुंची और आरोपी शख्स को बच्चों के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया. आरोपी सुधीर यहां किराये के मकान में रहता है.
आरोप है कि बच्चों को शराब और नशीली चीजें देकर वो उनका यौन शोषण करता था. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और बच्चों का मेडिकल कराया जा रहा है.