scorecardresearch
 

7 RCR के सामने आत्‍महत्‍या करने की कोशिश

एक आदमी ने 7 रेस कोर्स रोड में प्रधानमंत्री आवास के बाहर आत्‍महत्‍या करने की कोशिश की. शख्‍स का राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement
X

एक आदमी ने 7 रेस कोर्स रोड में प्रधानमंत्री आवास के बाहर आत्‍महत्‍या करने की कोशिश की. शख्‍स का राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

पुलिस के मुताबि‍क उन्‍हें मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे एक फोन आया कि प्रधानमंत्री आवास के बाहर एक आदमी ने कुछ जानलेवा पदार्थ पीकर आत्‍महत्‍या करने की कोशिश की. वहीं, पास में ही तैनात पीसीआर वैन उसे राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल लेकर गई, जहां उसका इलाज चल रहा है.

शख्‍स की पहचान जितेंद्र के तौर पर हुई है, जो हरियाणा के फतेहाबाद से है. पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमें अभी तक नहीं पता चला है कि इस शख्‍स ने ऐसा क्‍यों किया. मामले की जांच की जा रही है.' पुलिस उस इलाके की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.

पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि जितेंद्र नाम का यह शख्‍स 7 आरसीआर का कर्मचारी नहीं है. वह बस से 7 आरसीआर के सामने उतरा और एक तरल पदार्थ को पी लिया, जिससे वह उसी वक्‍त बेहोश हो गया.

Advertisement
Advertisement