बैंक में पुराने नोट जमा करने की लिमिट 5000 होने के बाद जब धीरज कुमार बैंक पहुंचे तो उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. नोटबंदी के बाद पहली बार धीरज शर्मा ने 500 और 1000 के पुराने नोट जमा किए, मंगलवार की सुबह जब धीरज 1 लाख से ज्यादा के पुराने नोट बैंक में जमा करने पहुंचे तो उन्हें बैंक अधिकारियों के कई सवालों से गुजरना पड़ा.
धीरज बताते हैं उन्हें आईडी कार्ड और एक एप्लीकेशन लिखने के अलावा ये वजह भी बतानी पड़ी कि आखिर इतने दिनों तक पुराने नोट जमा न कराने की वजह क्या थी और ये नगद नोट उन्हें कहां से मिले. धीरज ने बैंक को लिखित ये वादा किया है कि वो 30 दिसंबर तक एक भी 500 या 1000 का पुराना नोट जमा नहीं करेंगे.