दिल्ली के खजूरी खास इलाके में कथित तौर पर सिगरेट का पैसा नहीं चुकाने को लेकर दो गुटों के बीच हुये संघर्ष में 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई है. युवक की मौत चाकू लगने से हुई. इस झड़प में छह लोगों के घायल होने की भी सूचना है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक गिरोह के छह लोगों द्वारा चाकू मार दिये जाने के कारण घायल हो गये सबीर हुसैन ने मंगलवार रात दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया.
यह घटना उस समय हुई जब एक समूह ने पीड़ित की मां से एक सिगरेट ली और पैसा चुकाने से मना कर दिया.