नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बिहार जाने वाली एक ट्रेन में सवार होने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति की गिरकर मौत हो गई, इसी भीड़भाड़ में एक अन्य घायल हो गया. छठ पूजा के लिए चलेंगी विशेष ट्रेन...
रमेश (30) और घनश्याम (33) ने बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में उस समय चढ़ने का प्रयास किया, जब उसे दोपहर करीब एक बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगाया जा रहा था. पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि रमेश ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस दौरान घनश्याम भी गिर गया और वह घायल हो गया. उसका बाद में इलाज किया गया और वह अब खतरे से बाहर है. रेलवे के अधिकारी ने कहा, 'दुर्घटना उस समय हुई जब ट्रेन प्लेटफार्म पर लगाई जा रही थी. यूं तो ट्रेन की रवानगी का समय ढाई बजे है, उसे करीब एक बजे प्लेटफार्म (नम्बर 14) पर लगाया जा रहा था.' अधिकारी ने कहा कि रमेश ने सामान्य श्रेणी का टिकट खरीदा था और वह आरक्षित बोगी में चढ़ने का प्रयास कर रहा था जिसका दरवाजा बंद था.
पुलिस ने बिहार में रमेश के परिवार को सूचना दे दी है. अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे छठ पूजा के दौरान बढ़ती मांग के बीच शांत रहें और ट्रेन में चढ़ने के दौरान जल्दबाजी ना करें. अधिकारियों ने बताया कि त्योहार के मौसम को देखते हुए दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को सेवा में लगाया गया है. विशेष ट्रेनों के अलावा भीड़ को देखते हुए नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाये जा रहे हैं.
-इनपुट भाषा से