scorecardresearch
 

दिल्ली में रफ्तार का कहर, कनॉट प्लेस में कार चालक ने शख्स को टक्कर मारने के बाद 10 मीटर घसीटा, हुई मौत

दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. कार चालक ने पहले एक शख्स को टक्कर मार दी और उसके बाद भागने के चक्कर में उसे 10 मीटर तक घसीटता रहा. पीड़ित कार की टायर में फंस गया था जिस वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
यह MetaAI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह MetaAI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. दिल्ली के दिल कहे जाने वाल कनॉट प्लस में पहले एक कार ने शख्स को टक्कर मार दी. इतना ही नहीं कार चालक ने उस घायल व्यक्ति को 10 मीटर तक सड़क पर घसीटा जिससे उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कार का चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया था लेकिन उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्होंने बताया कि कार की चपेट में आने के बाद बेघर व्यक्ति लेखराज को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

28 साल का कार ड्राइवर गिरफ्तार

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, इस मामले में आरोपी 28 साल के कार ड्राइवर शिवम दुबे को सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रैक किया गया. अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के मूल निवासी शिवम दुबे ने बुधवार को कनॉट प्लेस में किसी से मिलने के लिए दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर में एक दोस्त से कार ली थी.

कार के पहियों में फंस गया था शख्स

दोपहर करीब 3.25 बजे वापस लौटते समय, उनके द्वारा चलाई जा रही कार ने कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल में बाराखंभा रेडियल रोड के पास सड़क पार कर रहे लेखराज को टक्कर मार दी. अधिकारी ने कहा कि लेखराज कार के पहिये के नीचे फंस गया लेकिन दुबे वाहन चलाता रहा. लगभग 10 मीटर तक घसीटे जाने के बाद, दुबे लेखराज को सड़क पर छोड़कर भाग गया. 

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि लेखराज को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कनॉट प्लेस इलाके से भागने के बाद दुबे ने कार वापस अपने दोस्त को सौंप दी. 

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए कार के नंबर से मालिक की पहचान कर ली. अधिकारी ने कहा, इसके बाद, शिवम दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में शामिल कार को भी जब्त कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement