दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन पर एक लावारिश बैग पाया, जिसमें 2 लाख 70 हजार रुपए नकदी थे. यह बैग उसके असली मालिक को दे दिया गया है. सीआईएसएफ ने एक बयान में बताया कि 17 नवंबर की दोपहर लगभग 2:30 बजे, आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन पर ड्यूटी करते समय, शिफ्ट इंचार्ज ने चेकिंग पॉइंट के एक्सबीआईएस मशीन के आउटपुट रोलर पर एक लावारिस बैग पड़ा हुआ देखा.
सीआईएसएफ के शिफ्ट इंचार्ज ने तुरंत मेट्रो स्टेशन के साउंड सिस्टम से अनाउंसमेंट करवाई, लेकिन कोई भी बैग पर दावा करने के लिए आगे नहीं आया. इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से बैग की जांच की गई. यह सुनिश्चित करने के बाद कि बैग के अंदर कोई विस्फोटक या खतरनाक वस्तु नहीं है, उसे खोला गया. बैग खोलने पर उसके अंदर 2,70,000 रूपये की नकदी पाई गई.
सीआईएसएफ ने बैग को उसके असली मालिक को सौंपा
सीआईएसएफ ने नकदी व अन्य सामान वाला बैग अपने पास जमा करा लिया और इस संबंध में स्टेशन नियंत्रक और आस-पास के स्टेशनों पर घोषणा की गई. बाद में, विष्णु खंडेलवाल नाम का एक यात्री आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन के चेकिंग पॉइंट पर पहुंचा और बैग पर दावा किया. वह फैजाबाद का रहने वाला था.
सीआईएसएफ ने उचित सत्यापन के बाद, 2,70,000 रुपये की नकदी और अन्य सामान वाला बैग उसे वापस कर दिया. अपना बैग और उसमें रखे पैसे व अन्य सामान वापस पाकर विष्णु खंडेलवाल ने सीआईएसएफ को धन्यवाद दिया और कर्मियों द्वारा दिखाई गई सतर्कता और ईमानदारी की सराहना की.