दिल्ली के त्रिलोकपुरी में स्टार सनसिटी मॉल के पीछे एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश एक पार्क में मिली.
मृतक की पहचान 18 साल के रवि के रूप में हई. लाश का चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ मिला. जिससे आशंका जताई जा रही है कि रवि की हत्या पत्थरों से पीटकर की गई है.
रवि गुरुवार रात से गायब था. घरवालों ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी. घरवालों का आरोप है कि रवि के तीन दोस्तों के बुलावे पर वो पार्टी करने के लिए निकला था. जो वापस घर नहीं आया. इसके बाद रवि की लाश पार्क में मिली. पुलिस ने पवन, दीपक और सोनू नाम के तीन युवक को हिरासत में लिया है.