देश की राजधानी दिल्ली में 25 साल के एक शख्स को युवती के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की है. पुलिस के अनुसार, आरोपी कुलदीप, बवाना में वेल्डर के तौर पर काम करता था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 21 सितंबर को पीड़िता से दोस्ती की और उसका विश्वास जीता. लड़की के विश्वास का गलत फायदा उठाते हुए कुलदीप ने पीड़िता को नशीला पदार्थ दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
रेप का वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल
दुष्कर्म के बाद कुलदीप ने पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए. फोटो-वीडियो का इस्तेमाल कर आरोपी ने पीड़िता को धमकाना और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. कुलदीप ने इन तस्वीरों और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया.
जब पीड़िता ने बार-बार ऐसा करने से इनकार किया तो आरोपी उसे वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देने लगा. इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद एक प्राथमिकी दर्ज की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया.
गुजरात से आरोपी गिरफ्तार
16 दिसंबर को पुलिस ने आरोपी कुलदीप के गुजरात के सूरत में छिपे होने का पता लगाया. टीम ने वहां छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया, जिसमें पीड़िता से संबंधित आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो थे. पुलिस ने बताया कि कुलदीप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.