साउथ दिल्ली के साकेत इलाके में रिश्तों की मर्यादा तार तार कर देने वाला मामला सामने आया है. अपनी सास को कथित तौर पर अगवा करने और उससे बलात्कार करने के आरोप में 22 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.
पीड़िता की उम्र 40 साल है. पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेश उर्फ राजू को करनाल से गिरफ्तार किया गया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'अपनी शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि करीब एक महीने पहले राजेश ने कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर उसे पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. जब उसे होश आया तो उसने खुद को करनाल के एक कमरे में पाया जहां राजेश ने उससे दुष्कर्म किया और पिटाई की.'