दिल्ली में एक घर से करीब दो करोड़ रुपये के गहने और कैश की चोरी के मामले में पुलिस ने ओडिशा के बालासोर से एक 19 साल के युवक संजय कुमार मलिक को गिरफ्तार किया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उस पर ग्रेटर कैलाश-II स्थित एक घर से करीब 1.9 करोड़ रुपये के गहने और नकदी चोरी करने का आरोप है. पुलिस ने बताया कि इस गिरफ्तारी के साथ ही ओडिशा के एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जो घरेलू नौकर बनकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.
दिल्ली पुलिस को 14 अक्टूबर 2023 को ग्रेटर कैलाश-II में एक बड़ी चोरी की सूचना मिली थी. पीड़िता ने बताया कि 1.30 करोड़ रुपये नकद और बहुमूल्य आभूषण उनकी अलमारी से चोरी हो गए थे. इसके अलावा, उनके घर में काम करने वाला नौकर शक्ति भी लापता था.
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे पता चला कि शक्ति और तीन अन्य लोग, जिनमें संजय कुमार मलिक भी शामिल था, इस चोरी में शामिल थे. इसके बाद पुलिस ने मलिक की लोकेशन ओडिशा में ट्रेस की और वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में मलिक ने खुलासा किया कि चोरी किए गए सोने के आभूषण दिल्ली के संजय वन, महरौली में झाड़ियों के नीचे छुपाए थे. पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की और वहां से करीब 90 लाख रुपये मूल्य के सोने, हीरे और कीमती पत्थरों के आभूषण बरामद किए हैं.