दिल्ली के चांदनी महल इलाके में फरीद नाम के एक शख्स ने कथित बेवफाई के कारण अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इस घटना की जांच से पता चला है कि फरीद ने हत्या की पूरी साजिश टीवी पर एक क्राइम शो देख कर बनाई.
गौरतलब है कि 25 साल की साइमा की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस पूरे मामले में यह बात सामने आ रही है कि साइमा ने फरीद को शादी से पहले के अपने अफेयर के बारे में बताया. साइमा ने ये भी बताया कि इस अफेयर से वो प्रेगनेंट हो गई थी. इसके बाद से ही फरीद अक्सर उसके साथ मारपीट करता. उसने साइमा से संबध तोड़ लिए और उसे खर्चा देना भी बंद कर दिया. इस कारण दोनों की अक्सर लड़ाई होती. इस दौरान फरीद साइमा की हत्या की योजना बनाने लगा.
टीवी पर एक लोकप्रिय क्राइम शो देखकर उसने हत्या की साजिश रची. हत्या की रात फरीद अपने रिश्तेदारों के यहां रुका. रात में बिना बताए ऑटो से अपने घर गया. इस दौरान उसने अपने फोन का इस्तेमाल भी नहीं किया . घर में साइमा से कहासुनी के बाद फरीद ने उसके सर पर चूल्हे पर रखे तवा से हमला कर दिया. इसके बाद उसके पूरे शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करता रहा. इसके बाद वो अपने रिश्तेदारों के यहां चला गया. अगली सुबह जब वो घर आया तो पत्नी की लाश देख कर जोर-जोर से रोने लगा.
एडिशनल सीपी आलोक कुमार ने इस मामले की जांच के लिए इंस्पेक्टर अनिल शर्मा के नेतृत्व में जांच टीम बनाई. फरीद ने पुलिस को भटकाने के लिए हत्या वाली रात डेढ़ लाख रुपयों की लूट का मामला भी दर्ज कराया. पुलिस ने जांच के दौरान फरीद से पूछा कि वो रिश्तेदारों के घर क्यों गया था इस बात का वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. पुलिस को उसके कपड़ों से खून के निशान भी मिलें. सख्ती से पूछताछ करने पर फरीद टूट गया और हत्या की बात स्वीकार कर ली.