चांदनी चौक स्टेशन पर 36 साल के एक व्यक्ति ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली.
पुलिस के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर हुई और मरने वाले की पहचान मनोज के रूप में हुई है. मृतक बाहरी दिल्ली के प्रेमनगर का रहने वाला है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मनोज अपने पिता देवेंद्र बेहरा के साथ मोटरसाइकिल से निकला था. उसने पिता को नांगलोई में उतारा और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन जाने के लिए मेट्रो सेवाएं लीं, जहां वह मेट्रो के सामने कूद गया.
ट्रेन के चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. इस घटना के कारण जहांगीर पुरी, हुडा सिटी सेंटर लाइन पर सेवाएं करीब 20 मिनट के लिए प्रभावित हुईं.