देश की राजधानी दिल्ली में एक शख्स ने मेट्रो के आगे कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की. घटना लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर हुई जहां एक व्यक्ति ने मेट्रो आते ही उसके आगे छलांग लगा दी.
डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने कहा इस घटना की वजह से दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर थोड़ी देर के लिए सेवा बाधित हो गई.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन समयपुर बादली की ओर जा रही थी, तभी शाम 5.47 बजे यात्री ट्रेन के सामने कूद गया. अधिकारी ने कहा, 'यात्री को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान विश्वविद्यालय-कुतुब मीनार के बीच ट्रेन सेवाओं को कुछ देर के लिए रोक दिया गया और शाम 6.15 बजे मेट्रो के सामान्य यातायात को बहाल कर दिया.
तीन दिन पहले पीतमपुरा में भी हुआ था ऐसा ही हादसा
बता दें कि अभी तीन दिनों पहले ही ऐसा हादसा पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन पर भी हुआ था जहां एक महिला ने खुदकुशी के इरादे से चलती मेट्रो के आगे छलांग लगा दी थी. अधिकारियों ने बताया था कि बीते शुक्रवार की दोपहर को चलती मेट्रो के सामने कूदने से 53 साल की एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
घटना के कारण दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर सेवा भी थोड़ी देर के लिए बाधित हो गई थी. गंभीर रूप से घायल महिला को मेट्रो स्टाफ ने रोहिणी के बीएसए अस्पताल में भर्ती कराया था. इस हादसे में महिला का दाहिना हाथ कट गया था.
डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि दोपहर करीब ढाई बजे रेड लाइन पर पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन पर ट्रैक पर महिला के कूदने की वजह से 15 से 20 मिनट की देरी हुई थी जिसके बाद मेट्रो सेवा बहाल कर दी गई थी.