रात के साढ़े दस बजे एक घर में ऊंची आवाज में डीजे बज रहा था. घर के लोग शराब पीकर नाच रहे थे. एक तांत्रिक बाबा का जन्मदिन मनाया जा रहा था. एक पड़ोसी ने इन्हें डीजे बंद करने को क्या कहा, उसे जान से हाथ धोने पड़ गए. मामला पूर्वी दिल्ली के हर्ष बिहार का है. पुलिस ने तीन लोगों पर मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
हर्ष विहार का राजपाल, उसका बेटा अजय और अजय का दोस्त राजेश तीनों हत्या के आरोपी हैं. इन्होंने हर्ष विहार के डी ब्लाक, गली नम्बर 22, मकान नंबर 608 में रहने वाले शिवराज की हत्या की है. शिवराज को सिर्फ इसलिए मार दिया गया, क्योंकि उसने आरोपियों को डीजे बंद करने को कह दिया था.
बताया गया है कि शिवराज ने जैसे ही राजपाल को डीजे बंद करने को कहा, उसने तुरंत अजय और राजेश के साथ मिलकर हमला कर दिया. शिवराज को चाकुओं से गोद दिया गया. घायल शिवराज को जी टी बी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोपी राजपाल के घर पर फिलहाल ताला लटक रहा है. बताया गया है कि वह पिछले कई सालों से तांत्रिक का उनके घर आना-जाना था. बीती रात भी 50 वर्षीय बाबा पंडित तिवारी उनके घर में थे और वे उसका जन्मदिन मना रहे थे. शराब पीने के बाद आरोपियों ने शिवराज के घर में बोलतें फेंकना शुरू कर दिया, जिस पर शिवराज ने ऐतराज जताया और डीजे भी बंद करने को कहा. आरोपियों ने इसी बात पर शिवराज की हत्या कर डाली.
मृतक का भाई विनोद ने बताया कि वे डीजे बजा रहे थे और उनके घर में शराब की बोतलें फेंक रहे थे; तभी भाई ने मना किया तो उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी.
मृतक की भाभी प्रवेश यादव ने बताया कि शिवराज को चाकुओं से गोदकर मार डाला. एक बाबा का जन्मदिन मनाया जा रहा था. वह बाबा तंत्र–मन्त्र करता है.
पुलिस ने पहले सुना होता तो नहीं होती ये वारदात
दिल्ली पुलिस के लचर रवैये पर एक बार फिर उंगली उठी है. पास-पड़ोस के लोगों ने बताया कि राजपाल का पूरा परिवार मोहल्ले में दबंगई करता था. लड़कियों से अश्लील हरकतें करना आम बात थी. वे गाली-गलौच भी करते थे. जो कोई इनके खिलाफ बोलता था, उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी. इसकी जानकारी कई बार थाना हर्ष विहार को दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
पुलिस ने हत्या के बाद मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन 12 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है.