राजधानी के कंझावला इलाके में एक कलियुगी बेटे ने शराब के नशे में बुजुर्ग मां की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. दिल दहला देने वाली ये वारदात लाडपुर गांव की है. आरोपी फतेह सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस गांव में रहने वाली 65 साल की सरबती के दो बेटों की पहले ही मौत हो चुकी है. तीसरा बेटा फतेह सिंह उसके साथ रह रहा था जो शराब का आदी है.
वो कुछ जमीन भी बेच चुका है. कहा जा रहा है कि मां और बेटे के बीच कहासुनी होने पर बेटे ने मां की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. सरबती डीटीसी से रिटायर हुई थीं.