करावल नगर पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में राहुल शर्मा नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार शाम पुलिस को घर के अंदर ही एक बैग में महिला की गला कटी लाश मिली थी. पुलिस का दावा है कि 20 वर्षीय खुशबू ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज की थी, लेकिन उसी के पति ने उसको मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने बताया कि अपनी पत्नी का कत्ल करने के बाद अगले ही दिन आरोपी ने बुलंदशहर में दूसरी शादी रचाई, जिसमें उसके घरवाले भी शामिल हुए थे. करावल नगर के अंबिका विहार कॉलोनी में रहने वाला आरोपी राहुल प्रॉपर्टी का कारोबार करता था और उसे गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया.
इस तरह से पुलिस का दावा है कि उसने 48 घंटे के अन्दर ही बोरे में बंद लाश की मिस्ट्री को सुलझा लिया है. शुक्रवार शाम को घर में ही बोरे में खुशबू की लाश मिलने से कॉलोनी में हड़कंप मच गया था. अंबिका विहार कॉलोनी स्थित मकान की दूसरी मंजिल के कमरे से बदबू आने पर मकान मालिक को कुछ शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने बंद कमरे में लगे ताले को तोड़ा तो एक बोरे में खुशबू की सिरकटी लाश देखकर सभी के होश उड़ गए. सोमवार को शव का पोस्ट मॉर्टम कराया जाएगा.
21 साल के राहुल शर्मा ने 18 नवंबर की देर रात तेज धारदार हथियार से अपनी पत्नी खुशबू की हत्या कर दी थी और शव को ठिकाने लगाने के इरादे से बोरे में भर लिया था. इतना ही नहीं राहुल ने हत्या के बाद 20 नवंबर को दूसरी शादी भी रचा ली. उसका इरादा था कि दूसरी शादी के बाद वह खुशबू की लाश को ठिकाने लगा देगा, लेकिन इससे पहले ही उसकी साजिश का खुलासा हो गया.