राजधानी दिल्ली से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. हरि नगर के बाद अब इंद्रपुरी इलाके में एक कुत्ते से रेप का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, यहां जेजे कॉलोनी में एक शख्स ने कुत्ते को हवस का शिकार बनाया. आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, इंद्रपुरी जेजे कॉलोनी के बी ब्लॉक में रहने वाले राजेश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनके घर के पास सतीश नामक लड़का रहता है. जो कि नशे का आदी है. उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को जब वह शादी समारोह से घर लौटे को उन्हें कुत्ते के रोने की आवाज सुनाई दी. जब वे उस जगह पहुंचे जहां से कुत्ते के रोने की आवाज आ रही थी तो दंग रह गए. उन्होंने देखा कि सतीश एक कुत्ते से रेप कर रहा है. उन्होंने तुरंत उसका वीडियो बनाया.
फिर उसी वीडियो को लेकर उन्होंने थाने में दिखाया और रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी सतीश को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि यह शख्स ऐसी हरकत पहले भी कर चुका है. इसी के साथ वह छोटे बच्चों के साथ भी कई बार छेड़छाड़ कर चुका है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
बता दें, हाल ही में हरिनगर स्थित एक पार्क में भी एक शख्स ने फीमेल डॉग को हवस का शिकार बनाया था. जब शख्स फीमेल डॉग से रेप कर रहा था तो किसी ने इसका वीडियो बना लिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो स्थानीय लोगों ने हरि नगर थाने में 25 फरवरी को मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने रविवार यानी 26 फरवरी को धारा 377 /11 और एनिमल एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी.
वहीं, इससे पहले ऐसा ही मिलता जुलता मामला यूपी के गाजियाबाद जिले से सामने आया था. यहा एक शख्स ने फीमेल डॉग के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था. लेकिन जब शख्स इस घिनौने कृत्य को अंजाम दे रहा था तो उसकी बहू ने इसका वीडियो बना लिया.
ससुर की नजर उस पर पड़ी तो आरोपी उसी हालत में बहू के साथ हाथापाई करते हुए उसका मोबाइल छीनने लगा. बाद में बहू ने जैसे तैसे People For Animal (PFA) नाम की पशु प्रेमी और संरक्षण संस्था से जुड़ी टीम को दरिंदगी की जानकारी देते हुए पूरा घटनाक्रम बयान किया. पीड़िता की बात सुनकर PFA की टीम तत्काल एक्टिव हुई और उसके बाद आगे का काम तेजी से हुआ. मामले का पता चलते ही पुलिस (Police) ने 60 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उधर, स्थानीय निवासियों ने बताया कि आरोपी पहले भी इस तरह की घिनौनी हरकतें कर चुका है.
(नई दिल्ली से लवली बख्शी की रिपोर्ट)