दिल्ली के द्वारका इलाके में संपत्ति विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपने ही भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना सोमवार रात मटियाला गांव में हुई. रात करीब 10 बजे पुलिस को पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि धर्मेंद्र दलाल नाम के व्यक्ति की उसके घर के पीछे गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मृतक को दो गोलियां मारी गई थीं.
संपत्ति विवाद बना हत्या की वजह
शुरुआती जांच में पता चला कि धर्मेंद्र और उसके भाई रवींद्र दलाल के बीच संपत्तियों के किराये को लेकर विवाद था. दोनों भाइयों के बीच संपत्ति के बंटवारे और किराये की आय को लेकर लंबे समय से झगड़ा चल रहा था. सोमवार को इसी विवाद के चलते दोनों भाइयों के बीच बहस हो गई. गुस्से में आकर रवींद्र ने अपने भाई धर्मेंद्र पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी रवींद्र दलाल के साथ उसके तीन साथियों सतिंदर, जाहिद और अमनीश को भी गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, रवींद्र ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने पहले पंचायत में विवाद सुलझाने की कोशिश की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.