राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2 बच्चों का कथित तौर पर यौन शोषण करने और उन्हें अश्लील वीडियो देखने के लिए मजबूर करने के आरोप में 62 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित बच्चों की मां की शिकायत के मुताबिक रिक्शा चालक राम किशन दोनों बच्चों को मंगोलपुरी स्थित अपने घर ले गया और उन्हें अश्लील फिल्म देखने के लिए मजबूर किया तथा उनका यौन शोषण किया.
आरोपी और दोनों बच्चे एक ही इलाके में रहते हैं और पड़ोसी हैं.