राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पर सोमवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर कुछ बदमाश मेट्रो स्टेशन के अंदर बने कंट्रोल रूम में घुस आए. बदमाशों ने वहां मौजूद कंट्रोलर को चाकू मारकर 12 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान
इस मामले में सवाल यह है कि CISF की तैनाती के बाद भी बदमाश चाकू लेकर अंदर कैसे घुस गए. दिल्ली पुलिस मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
Man stabbed and looted of Rs 12 lakh at Rajender Nagar Metro Station in Delhi today at 5.30 am. Police examining CCTV footage
— ANI (@ANI_news) April 11, 2016
ठीक से की गई थी चेकिंग
CISF सूत्रों के मुताबिक आरोपियों चेकिंग की गई थी. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि हमलावरों ने स्टेशन ऑफिस में ही रखे चाकू से स्टाफ पर हमला किया हो.
घायल स्टाफ की हालत स्थिर
इस घटना में घायल स्टेशन कंट्रोलर को गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.