scorecardresearch
 

दिल्ली मेट्रो के कंट्रोलर को चाकू मारकर बदमाशों ने लूटे 12 लाख रुपये

राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पर सोमवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर कुछ बदमाश मेट्रो स्टेशन के अंदर बने कंट्रोल रूम में घुस आए. बदमाशों ने वहां मौजूद कंट्रोलर को चाकू मारकर 12 लाख रुपये लूट लिए.

Advertisement
X
चाकू मारकर बदमाशों ने लूटे 12 लाख रुपये
चाकू मारकर बदमाशों ने लूटे 12 लाख रुपये

Advertisement

राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पर सोमवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर कुछ बदमाश मेट्रो स्टेशन के अंदर बने कंट्रोल रूम में घुस आए. बदमाशों ने वहां मौजूद कंट्रोलर को चाकू मारकर 12 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान
इस मामले में सवाल यह है कि CISF की तैनाती के बाद भी बदमाश चाकू लेकर अंदर कैसे घुस गए. दिल्ली पुलिस मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

ठीक से की गई थी चेकिंग
CISF सूत्रों के मुताबिक आरोपियों चेकिंग की गई थी. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि हमलावरों ने स्टेशन ऑफिस में ही रखे चाकू से स्टाफ पर हमला किया हो.

Advertisement

घायल स्टाफ की हालत स्थिर
इस घटना में घायल स्टेशन कंट्रोलर को गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement