पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन एक्सटेंशन में एक महिला डॉक्टर पर जानलेवा हमला किया गया. हमलावर ने डॉक्टर पर चाकू से कई वार किए. वारदात को अंजाम देने के बाद वो फरार हो गया. डॉक्टर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और हत्या की कोशिश के मामले में एफआईआर दर्ज की है.
गौरतलब है कि टैगोर गार्डन एक्सटेंशन में महिला डॉक्टर संगय भूटिया (40 साल) का ग्राउंड फ्लोर पर क्लीनिक और ऊपर घर है. शनिवार दोपहर एक शख्स उनके क्लीनिक पहुंचा और चाकू से हमला कर दिया. अपने बचाव में वो सीढ़ियों से उपर तरफ भागीं. मगर हमलावर ने उन पर चाकू से कई वार किए और फरार हो गया.
महिला डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
इस मामले में थाना राजौरी गार्डन की ओर से बताया गया कि डॉ. भूटिया के क्लीनिक में दोपहर में एक व्यक्ति आया. उनसे उन पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज चल रहा है.
'हमलावर कौन है, हमले की पीछे क्या है वजह'
इस घटना में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. हमलावर कौन है, हमले की पीछे की वजह क्या है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं. इसी महीने संगम विहार की गली नंबर 523 में रहने वाले युवक दिलशाद की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी.
उसके पिता ने बताया था कि बेटा दिलशाद घर के बाहर बैठा हुआ था. उसने 20 रुपए मांगे और घर से चला गया. उसने कहा था कि तुरंत वापस आ रहा है. करीब 7 मिनट बाद वो खून में लथपथ घर लौटा. उस पर चाकू से हमला किया गया था. करीब आठ-नौ लड़कों ने बेटे पर हमला बोला था.