युवक और युवती के बीच करीब चार वर्ष तक दोस्ती के मधुर संबंध रहे. बाद में युवक ने उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उस पर युवती का अश्लील फोटो अपडेट कर दिया. नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसके युवती से चार साल से संबंध थे. बाद में युवती ने उसके चचेरे भाई के साथ संबंध बना लिए जिसके चलते उसकी पुरानी अश्लील फोटो अपलोड कर दी.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से मुरादाबाद की रहने वाली युवती नोएडा के सदरपुर कॉलोनी में रहती है. उसने थाना सेक्टर-39 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बिजनौर के रहने वाले अमित कुमार नामक युवक ने उसके नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उस पर उसकी अश्लील फोटो अपलोड कर दी है. घटना की रिपोर्ट आईटी एक्ट के तहत दर्ज की गई है.
थाना सेक्टर-39 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसके लड़की से चार वर्ष से संबंध थे. दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. इसी युवती ने उसके चचेरे भाई से संबंध बना लिए. इस बात से उसके मन में आक्रोश था.