दिल्ली में युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. बताया कि शक चोरी करने के लिए शक में युवक को इतना पीटा गया कि उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों ही पेशे से मजदूर हैं. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
दरअसल, घटना मधुर विहार थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक, जल बोर्ड के गेट के पास एक चोर के पकड़े जाने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. एक टीम को स्थान पर भेजा गया और उसे एक घायल व्यक्ति मिला था. उसे एलबीएस अस्पताल ले जाया गया था. वहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. मृतक की पहचान 26 साल के सोनू के रूप में हुई थी. वह विनोद नगर का रहने वाला था.
मौके पर पहुंची थी FSL टीम
पुलिस ने आगे बताया कि मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया था. इलाके के लोगों से पूछताछ की गई थी. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि तीन युवकों के बारे में जानकारी मिली थी कि इन लोगों ने सोनू के साथ मारपीट की थी.
तीन आरोपी किए गए गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि मजदूरी करने वाले 30 साल के जीवन, 28 साल के अश्वनी और 41 साल के राकेश को गिरफ्तार किया. तीनों के खिलाफ सोनू की मौत के मामले में आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 341 (गलत तरीके से रोकना), और 34 (सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने के लिए कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) के तहत केस दर्ज की गई है.