दिल्ली के मंगोलपुरी में स्कूल में हुए रेप के बाद लगातार तनाव बना हुआ है. पुलिस स्कूल के स्टाफ से लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस ने उपद्रव करने के आरोप में 17 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है.
शुक्रवार को हुई इस घटना के विरोध में स्थानीय लोग हिंसक हो उठे थे. बसों और पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी गई थी. इसके बाद एहतियातन मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती कर दी गई है.
मामला बढ़ते देख एमसीडी कमिश्नर ने जांच के लिए कमेटी बना दी है. सीएम शीला दीक्षित इस वारदात को लेकर कहा है कि इससे वह सदमे में हैं.
दूसरी क्लास में पढ़ने वाली सात साल की बच्ची दिल्ली नगर निगम स्कूल में मिड-डे मील लेने गई थी लेकिन अनजान शख्स ने बच्ची को उठा लिया और रेप करके फरार हो गया.
लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था. पुलिस ने 24 घंटे के बाद एफआईआर दर्ज की थी. एक स्कूल में हुई इस वारदात का गुनहगार अब भी पुलिस के शिकंजे से बाहर है. लिहाजा इलाके में अभी तनाव है और इसीलिए सुरक्षा में अब आरएएफ को तैनात किया गया है.