scorecardresearch
 

सिसोदिया की जेपी नड्डा को चुनौती, बोले- AAP जितना काम किया तो बताएं

बीते दिन बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी उपहास का विषय बन गई है. इस पर पलटवार करते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जेपी नड्डा ने दिल्ली सरकार का मजाक बनाया इसका मतलब उन्होंने दिल्ली की जनता का मजाक बनाया है.

Advertisement
X
मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया

Advertisement

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बात दें कि बीते दिन बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी उपहास का विषय बन गई है. इस पर पलटवार करते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जेपी नड्डा ने दिल्ली सरकार का मजाक बनाया. इसका मतलब उन्होंने दिल्ली की जनता का मजाक बनाया है.

सिसोदिया ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि चुनी हुई सरकारों का मजाक बनाना, देश का मजाक बनाना है. इसी तरह दिल्ली के लोगों द्वारा चुनी गई सरकार का मजाक बनाना मतलब दिल्ली के लोगों का उपहास उड़ाना है.

उन्होंने कहा, 'मैं नड्डा जी को कहना चाहता हूं कि आपकी कई राज्यों में सरकारें हैं. केजरीवाल सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में दिल्ली में जो काम किया है, उसके लिए मैं चुनौती देना चाहता हूं कि अपनी भाजपा शासित किसी राज्य के काम की तुलना कर लें. आगे उन्होंने कहा कि एक भी राज्य बीजेपी बताए जहां सरकारी स्कूलों में केजरीवाल सरकार जितना काम किया गया हो.'

Advertisement

सिसोदिया ने कहा कि मजाक तो इस चीज का बन रहा है कि आपने आपनी सरकारों में कुछ नहीं किया, एक राज्य बता दें जहां शिक्षा का बजट 25% कर दिया हो, प्राइवेट स्कूलों की फीस पर लगाम लगाई हो.

सिसोदिया ने कहा कि स्कूल की फीस कम करने का उपहास उड़ा रहे या सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर ऊंचा करने का मजाक बना रहे हैं. मैं चुनौती देता हूं कि बीजेपी के किसी एक राज्य के टॉप 10 सरकारी स्कूलों के नाम गिना दीजिए, जबकि हम दिल्ली के 10 सरकारी स्कूलों के नाम बताते हैं जहां हमने काम किया है. आगे उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हम कम से कम हंसने की बात तो करते हैं, लेकिन आपने जो किया उस पर तो रोना आता है.

For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!

Advertisement
Advertisement