scorecardresearch
 

AAP का आरोप - 'भाजपा के दवाब में मनीष सिसोदिया को मेंटली टॉर्चर कर रही CBI'

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के 18 लाख बच्चों को सुनहरा भविष्य देने वाले लोकप्रिय शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को जबरन अपराधी बनाने का प्रयास किया जा रहा है. सीबीआई की चार्जशीट में कहीं भी मनीष सिसोदिया पर कोई आरोप नहीं है.

Advertisement
X
मनीष सिसोदिया-फाइल फोटो
मनीष सिसोदिया-फाइल फोटो

आम आदमी पार्टी अब सीबीआई पर भाजपा द्वारा मनीष सिसोदिया को मेंटली टॉर्चर करने का आरोप लगा रही है. इस समय मनीष सिसोदिया सीबीआई की रिमांड पर हैं और सीबीआई उनके साथ लगातार पूछताछ कर रही है. मनीष सिसोदिया की रिमांड सोमवार को खत्म हो जाएगी लेकिन उससे पहले आम आदमी पार्टी, भाजपा पर हमलावर हो गई है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने रविवार को एक के बाद एक कई प्रेस कांफ्रेंस कर यह आरोप लगाए. 'आप' नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करवाया है. अब सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, ताकि वह झूठा कबूलनामा साइन कर दें.

सीबीआई मानसिक उत्पीड़न कर रही है
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के 18 लाख बच्चों को सुनहरा भविष्य देने वाले लोकप्रिय शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को जबरन अपराधी बनाने का प्रयास किया जा रहा है. पीएम मोदी का उत्पीड़न इस क़दर बढ़ गया है कि जिस मनीष सिसोदिया के शिक्षा मॉडल की चर्चा दुनियाभर में होती है, उनका सीबीआई मानसिक उत्पीड़न कर रही है. सीबीआई कागज पर आरोप लिखकर जबरदस्ती साइन करवाने के लिए मनीष सिसोदिया का मानसिक उत्पीड़न कर रही है. सीबीआई की चार्जशीट में कहीं भी मनीष सिसोदिया पर कोई आरोप नहीं है.

Advertisement

भाजपा एमएलए के बेटे के पास 6 करोड़ रिश्वत मिली

आगे संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने सीबीआई को हड़काया की ऐसे तो हमारा मकसद फेल हो जाएगा. तब बिना किसी साक्ष्य के मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया को बिना साक्ष्य के गिरफ्तार किया गया है. जबकि भाजपा एमएलए के बेटे के पास 6 करोड़ रिश्वत मिली है. उसके ऊपर क्या कार्रवाई हुई? हिमंत बिस्वा सरमा, शुभेंदु अधिकारी और नारायण राणे आदि भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल होकर हरिश्चंद्र हो जाते हैं. पूरा देश इस अत्याचार को देख रहा है. देश-दिल्ली की जनता समय आने पर इसका जवाब देगी.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने  कहा कि मनीष सिसोदिया से सीबीआई कह रही है कि एक पन्ने पर सारे आरोप लिख कर दे रहे हैं, उसपर अपने साइन कर दो. मैं मोदी से पूछना चाहता हूं कि आप किस तरह का शासन चलाना चाह रहे हैं? ये किस तरह की जांच करना चाह रहे हैं? सीबीआई का यह क्या तरीका है कि किसी को जबरन अपराध कबूलवाने के लिए आप उसका मानसिक उत्पीड़न करेंगे. यह बात मनीष सिसोदिया और उनके वकील ने कोर्ट के सामने बताई है.

सीबीआई की पहली और दूसरी चार्जशीट में कहीं भी मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि मैं समझता हूं न्यायाधीश निश्चित रूप से इस मामले में संज्ञान लेंगे. अगर आप इस पूरे मामले को देखिए कि सीबीआई की पहली चार्जशीट दाखिल होती है तो कई गवाहों के बयान लिए जाते हैं. चार्जशीट दाखिल करते समय कई साक्ष्यों और तथ्यों को आधार बनाया जाता है. मगर उस चार्जशीट में किसी ने नहीं कहा कि मनीष सिसोदिया कहीं से भी साजिश में शामिल हैं. उन्होंने कहीं कोई पैसे की लेन-देन की है, या कोई रिश्वत ली है. इसके बाद सीबीआई की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में भी कहीं मनीष सिसोदिया का नाम नहीं लिखा. सीबीआई की पहली और दूसरी चार्जशीट में कहीं भी मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है. 

सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह देख पीएम मोदी ने सीबीआई को डांटा कि इस तरह से तो हमारा मकसद ही फेल हो जाएगा. जिन लोगों पर कार्रवाई करनी है उनपर कर ही नहीं रहे हैं. ऐसे में फिर फर्जी मुकदमे चलाओ और मनीष सिसोदिया का मानसिक उत्पीड़न करो. किसी भी तरीके से अपराध सिद्ध करो. तब जाकर बिना साक्ष्य, बिना तथ्यों और बिना सबूत के मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया. 

उन्होंने कहा कि कोई कहता है मनीष सिसोदिया ने 10 हजार करोड़ की रिश्वत खाई. मगर मैं भाजपाइयों से पूछना चाहता हूं कि तुम्हारे तोते सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर 14 घंटे छापेमारी की, लेकिन कुछ नहीं निकला. इसके अलावा गांव-दफ्तर में छापेमारी की मगर वहां भी कुछ नहीं निकला. बैंक का लॉकर चेक करने पर भी कुछ नहीं मिला. जबकि बीजेपी के एमएलए के बेटे के पास से रिश्वत के 6 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ है. सवाल है कि उन्होंने सवाल उठाया कि उसके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई? कहां है सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट? 

Advertisement

बीजेपी में शामिल होकर ये नेता हरिश्चंद्र हो गए
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि जो भ्रष्टाचारी भाजपा से जुड़े हुए हैं वो चाहे मुकुल रॉय, शुभेंदु अधिकारी या हेमंत विश्व सरमा हों, जो बीजेपी में शामिल हो गया वो राजा हरिश्चंद्र हो गया. उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती. इसी तरह अजीत पवार पर सिंचाई घोटाला, येदियुरप्पा पर माइनिंग घोटाला, शिवराज सिंह पर व्यापम घोटाला है, नायारण राणे पर सीबीआई की जांच चल रही थी. लेकिन भाजपा से जुड़े होने के कारण सब बंद हो गया. मगर पूरा देश इस बात को देख रहा है कि किस प्रकार से बिना सबूत और बिना साक्ष्य के लोकप्रीय नेता और शिक्षा मंत्री, जिन्होंने दिल्ली के बच्चों का भविष्य बनाने के लिए काम किया, उनको जबरन नरेंद्र मोदी अपराधी बनाने का प्रयास कर रहे हैं. समय आने पर इस देश और दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी.

सीबीआई के पास कोई ऐसा डॉक्यूमेंट्री प्रूफ नहीं है
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सीबीआई सबूतों के अभाव में मनीष सिसोदिया को मेंटली टॉर्चर कर रही है. मनीष सिसोदिया पर झूठा कबूल नामा साइन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. मनीष सिसोदिया ने कल सीबीआई ट्रायल कोर्ट में भी टॉर्चर करने के संकेत दिए थे. कोर्ट ने इस बात का संज्ञान भी लिया. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस व्यक्ति ने गरीबों के बच्चों की शिक्षा के लिए दिन रात काम किया. उसे आज सीबीआई सबूतों के अभाव में टॉर्चर कर रही है. सीबीआई के पास कोई ऐसा डॉक्यूमेंट्री प्रूफ नहीं है, जिससे वह साबित कर सकें कि मनीष सिसोदिया ने एक रुपए की भी हेराफेरी की है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पिछले 6 दिनों से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी को केंद्र सरकार की सीबीआई ने पूछताछ के लिए रिमांड पर ले रखा है. हमें जानकारी मिली है कि मनीष जी को मेंटली टॉर्चर किया जा रहा है. उनपर बार-बार दबाव बनाया जा रहा है कि वह सारी बातें कबूल कर दें और एक झूठे कबूलनामे पर हस्ताक्षर कर दें. इसके संकेत कल सीबीआई कोर्ट के अंदर मनीष सिसोदिया ने अपने वकील के माध्यम से भी दिए थे. कल कोर्ट ने उस बात का संज्ञान भी लिया था.

जल्द ही आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री बनने जा रहे प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आगे आरोप लगाया कि सीबीआई सबूतों के अभाव में उन्हें टॉर्चर कर रही है. क्योंकि सीबीआई के पास कोई ऐसा डॉक्यूमेंट्री प्रूफ नहीं है कि वो साबित कर सकें कि मनीष सिसोदिया जी ने एक रुपए की भी हेराफेरी की है.  इसलिए वह किसी भी तरीके से मनीष सिसोदिया जी को टॉर्चर कर रहे हैं, ताकि वो लिख कर दें कि सब मैंने किया.  और सारी चीजों का झूठा कबूलनामा साइन करा दें. 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पहले दिन से सीबीआई कह रही है कि हमारे पास सारे सबूत है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता पिछले 10 महीने से टीवी चैनल्स पर कह रहे थे कि हमारे पास सब कुछ है. लेकिन अब सीबीआई कह रही है कि कैबिनेट नोट भी नहीं है. पिछले दशक से मैं सुन रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी कहती है कि राहुल गांधी को हम जेल में डालेंगे. रॉबर्ट वाड्रा ने हरियाणा, राजस्थान के अंदर बहुत बड़े-बड़े घोटाले और जमीनों में हेराफेरी कि है, हम उन्हें जेल में डालेंगे. लेकिन किसी को जेल में नहीं डाला.

Advertisement

मनीष सिसोदिया पर एक रुपए के भ्रष्टाचार का सबूत नहीं
वहीं, आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि मनीष सिसोदिया पर एक रुपए के भ्रष्टाचार का सबूत नहीं है. ऐसे में अब झूठे कबूलनामे के लिए सीबीआई कस्टडी में उनको मेंटली टॉर्चर कर रही है. देश के लिए चिंता की बात कि अगर पुलिस कस्टडी में मनीष सिसोदिया को टॉर्चर किया जा रहा तो यह किसी के साथ भी हो सकता है. सीबीआई और ईडी की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया पर एक रुपए के भ्रष्टाचार का सबूत नहीं है. सहयोग न करने का झूठा आधार बनाकर गिरफ्तार किया गया है. राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए बिना किसी सबूत के मनीष सिसोदिया को अरेस्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट में मनीष सिसोदिया के बताने पर जज ने संज्ञान लेते हुए सीबीआई को चेतवानी दी है कि ऐसी कोई शिकायत नहीं आनी चहिए. पूरा देश देख रहा है कि जिस इंसान ने दिल्ली के लाखों लोगों को अच्छा भविष्य दिया है, उन्हें झूठे आरोप लगाकर गिरफ्तार किया गया है. 

आगे आतिशी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार की दो एजेंसियां सीबीआई और ईडी पिछले एक साल से तथाकथित एक्साइज पॉलिसी स्कैम की जांच कर रही हैं. दोनों एजेंसियों के 500 से ज्यादा ऑफिसर इस केस  की जांच कर रहे हैं. सीबीआई और ईडी द्वारा दस हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल हो चुकी है. मनीष सिसोदिया के घर ऑफिस और उनके पैतृक गांव पर 50 घंटों से अधिक की रेड हो चुकी है. इसके बावजूद दोनों एजेंसियां जांच में मनीष सिसोदिया के ऊपर एक रुपए का भ्रष्टाचार साबित नहीं कर पायी हैं. सीबीआई के पहली चार्जशीट और सप्लीमेंट्री चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं आया है. जिसके बाद कहा गया की ईडी की चार्जशीट में उनका नाम आएगा. ईडी की चार्जशीट में भी मनीष सिसोदिया का नाम नहीं आया. इसका कारण यह है कि सीबीआई और ईडी के पास मनीष सिसोदिया पर एक रुपए के भ्रष्टाचार का सबूत नहीं है. 

Advertisement

राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए कार्रवाई
AAP प्रवक्ता ने सीबीआई पर आरोप लगाया कि अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए बिना किसी सबूत के मनीष सिसोदिया को अरेस्ट किया गया. उनके द्वारा नॉन कॉर्पोरेशन के झूठ को आधार बनाकर गिरफ्तार किया गया है. अब 6 दिनों से मनीष सिसोदिया से झूठा कबूल नामा साइन कराने के लिए सीबीआई कस्टडी में मेंटली टॉर्चर किया जा रहा है. इसका बस यही कारण है कि आज भी सीबीआई के पास एक रुपए के भ्रष्टाचार का सबूत नहीं है. मनीष सिसोदिया को मेंटली टॉर्चर, मेंटली हैरेसमेंट और झूठे कबूलनामे के लिए सीबीआई पुलिस कस्टडी का इस्तेमाल कर रही है. यह बात मनीष सिसोदिया ने खुद ट्रायल कोर्ट में रखी है. जिसका जज ने संज्ञान लेते हुए सीबीआई को कहा कि आगे से ऐसी कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए.

विधायक आतिशी ने कहा कि भाजपा के पॉलीटिकल प्रेशर की वजह से इन एजेंसियों ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार भी कर लिया है. लेकिन पूरा देश यह देख रहा है कि जिस इंसान ने दिल्ली के लाखों बच्चों का भविष्य सुधारा है, उसको गिरफ्तार किया गया है. हमने कहानियों में सुना था कि पुलिस कस्टडी में टार्चर करके झूठा कबूलनामा साइन कराया जाता है. लेकिन आज देश के लिए चिंता की बात है कि अगर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को पुलिस कस्टडी में हैरेसमेंट और टॉर्चर कर सकती है तो देश में किसी के साथ भी यह हो सकता है.

Advertisement
Advertisement