दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने एक बार फिर समन भेज दिया है. शराब नीति वाले मामले में 26 फरवरी को जांच एजेंसी सिसोदिया से सवाल जवाब करने जा रही है. इससे पहले भी मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने समन भेजा था, लेकिन तब डिप्टी सीएम ने अपील की थी कि उन्हें फरवरी के अंत में बुलाया जाए क्योंकि वे दिल्ली का बजट बनाने में व्यस्त चल रहे हैं. उसी वजह से अब सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को बुलाया है.
शराब घोटाले मामले में सिसोदिया को फिर समन
जानकारी के लिए बता दें कि इस समय सीबीआई शराब नीति वाले मामले में जांच कर रही है. उसकी तरफ से कई अधिकारियों से पूछताछ की जा चुकी है. सिसोदिया के घर पर भी छापेमारी हुई है. अब जांच को आगे बढ़ाते हुए मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. कई मुद्दों को लेकर उनसे सवाल होने जा रहे हैं. डिप्टी सीएम दावा कर रहे हैं कि इस मामले में सीबीआई के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन फिर भी वे अपनी तरफ से जांच में पूरा सहयोग करेंगे. पिछली बार जब उन्हें सीबीआई ने समन भेजा था, सिसोदिया ने जोर देकर कहा था कि बजट को डिरेल करने की कोशिश ना की जाए.
सिसोदिया ने क्या कहा था?
मनीष सिसोदिया ने सीबीआई समन पर बोला था कि बजट की पूरी तैयारी फाइनल स्टेज पर है. फरवरी के अंत तक मुझे इसे तैयार करके अप्रूवल के लिए केंद्र सरकार को भेजना है. इसलिए मैंने CBI के अधिकारियों से अपील की है कि फरवरी के अंत में मुझे बुला लें, मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मैं सारे सवालों के जवाब दूंगा. मैं एक्साइज पॉलिसी से जुड़े सभी सवालों के जवाब दूंगा, लेकिन अभी बजट की प्रक्रिया को डिरेल न करें.