scorecardresearch
 

GST दरों पर सिसोदिया ने कहा- महंगाई और इंस्पेक्टर राज को मिलेगा बढ़ावा

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जरूरत की चीजों पर जीएसटी दरों को कम करने का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि जीएसटी दरें ज्यादा होने से देश में महंगाई बढ़ेगी.

Advertisement
X
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

Advertisement

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जरूरत की चीजों पर जीएसटी दरों को कम करने का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि जीएसटी दरें ज्यादा होने से देश में महंगाई बढ़ेगी.

दिल्ली में वित्त मंत्री अरुण जेटली के नेतृत्व में रविवार को होने वाली GST काउंसिल की 16वीं बैठक में हिस्सा लेने से पहले मनीष सिसोदिया ने ये बात कही. सिसोदिया ने कहा कि ज्यादा दर होने से महंगाई के साथ इंस्पेक्टर राज को भी बढ़ावा मिलेगा.

GST दरों पर होगी चर्चा
दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में अलग-अलग चीजों को लेकर जीएसटी दरों पर चर्चा होगी. दरअसल, केंद्र सरकार 1 जुलाई से पूरे देश में जीएसटी लागू करना चाहती है, लेकिन उससे पहले अलग-अलग राज्यों में जीएसटी की दरों को लेकर सवाल भी उठाए गए हैं.

Advertisement

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की ओर से उनकी कोशिश रहेगी कि छोटे व्यापारियों और आम आदमी की रोजमर्रा की चीजों पर कम से कम टैक्स हो. हाल ही में सिसोदिया ने दिल्ली के व्यापारियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें अलग-अलग उद्योग के व्यापारियों ने जीएसटी टैक्स को लेकर अपनी मांगे उनके सामने रखी थीं.

सिसोदिया ने कहा कि अगर जीएसटी की दरों के तहत टिम्बर, मार्बल टाइल्स, इलेक्ट्रिकल आइटम्स को लक्सरी मानकर महंगा टैक्स लगाया जाएगा तो आम आदमी का घर महंगा हो जाएगा. वहीं गीत-संगीत, नाटक, सर्कस, क्षेत्रीय सिनेमा, सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों को टैक्स में छूट देना सामाजिक ताने बाने के लिए ज़रूरी है. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने जीएसटी के तहत ब्रेल पेपर, बच्चों की ड्राइंग व पिक्चर बुक्स, स्कूल बैग्स ,कम्प्यूटर मॉनिटर, प्रिंटर जैसे चीजों पर बेहद कम टैक्स रखने की वकालत की.

1 जुलाई से GST लागू नहीं कर पाएंगे देश के सभी राज्य?

जेटली के साथ मंथन के बाद सभी राज्य 1 जुलाई से GST लागू करने पर तैयार 

3 महीने पहले ईद के साथ मनाएं दीपावली, ये है GST का असर

Advertisement
Advertisement