दिल्ली में नगर निगम चुनाव जीतने पर हाउस टैक्स माफ खत्म कर देने के आम आदमी पार्टी के वायदे पर जमकर राजनीति हो रही है. एक तरफ बीजेपी केजरीवाल पर दिल्ली को फिर से धोखा देने का आरोप लगा रही है. वहीं 'आप' ने पलटवार किया और बीजेपी पर खेल मंत्री विजय गोयल की हवेली का टैक्स माफ करने का आरोप लगाया.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी लगातार दिल्ली की जनता को
बरगला रही है. सिसोदिया ने कहा नगर निगम के स्तर पर भी हाउस टैक्स किया जा
सकता है. सिसोदिया ने बताया कि केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की दिल्ली स्थित
हवेली का हाउस टैक्स एमसीडी ने ही माफ किया. उन्होंने सवाल उठाए- अगर
बीजेपी नेता का हाउस टैक्स निगम के स्तर पर माफ हो सकता है तो आम आदमी
पार्टी भी
दिल्ली की जनता का हाउस टैक्स निगम के स्तर पर ही उन्हीं नियमों के तहत माफ
करेगी.
केजरीवाल पर बीजेपी का पलटवार-टैक्स बढ़ाने के लिए एमसीडी को लिखी थी चिठ्ठी
विजय गोयल की सफाई
मनीष सिसोदिया के आरोपों का खेल मंत्री विजय गोयल ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हवेली मेरी नहीं, परिवार की है.सिसोदिया ने कहा कि टैक्स छूट हवेली को मिली है जो कि सभी हैरिटेज साइट को मिलती है. गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने हवेली को हैरिटेज प्रॉपर्टी घोषित किया है.