scorecardresearch
 

दिल्लीः मनीष सिसोदिया की कार के आगे लेटे BJP कार्यकर्ता, लगाए हाय-हाय के नारे

बीजेपी की ओर से गाड़ी रोके जाने की घटना पर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि पढ़ने-लिखने की नई सुविधा बने और बीजेपी को असुविधा न हो, ऐसा कैसे हो सकता है!

Advertisement
X
मनीष सिसोदिया की गाड़ी के आगे प्रदर्शन करते बीजेपी के लोग (वीडियो ग्रैब)
मनीष सिसोदिया की गाड़ी के आगे प्रदर्शन करते बीजेपी के लोग (वीडियो ग्रैब)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी कार्यकर्ताओं को हटाने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
  • आईपी यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट सेंटर, ओपन थिएटर का शिलान्यास
  • भाजपाइयो, पढ़ने लिखने से इतनी नफरत क्यों करते होः सिसोदिया

दिल्ली के द्वारका इलाके के आईपी यूनिवर्सिटी में उद्घाटन करने पहुंचे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का भारतीय जनता पार्टी (BJP) के युवा मोर्चा के युवाओं ने जमकर विरोध किया और उनकी गाड़ी के आगे लेट कर जमकर नारेबाजी की जहां बड़ी मुश्किल से पुलिसकर्मियों ने युवाओं को हटाया, तब जाकर मनीष सिसोदिया आगे बढ़ सके.

Advertisement

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि गुरुगोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपी यूनिवर्सिटी) में आज नए प्लेसमेंट सेंटर, ओपन थिएटर और ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. यह विश्वविद्यालय दिल्ली के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में से एक है. यह बेहद जरूरी था कि यहां अव्वल दर्जे की सुविधाएं हों.

प्रदशर्नकारियों को टांग कर ले जाती पुलिस
प्रदशर्नकारियों को टांग कर ले जाती पुलिस

इसे भी क्लिक करें --- 'डॉक्टरों की सुरक्षा और मुआवजे पर बने नीति', दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

हालांकि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जब आईपी यूनिवर्सिटी में उद्घाटन करने पहुंचे तो रास्ते में उन्हें बीजेपी के युवा मोर्चा के युवाओं के विरोध का सामना करना पड़ा. कई युवा उनकी गाड़ी के आगे लेट गए. उन्हें हटाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लगाए सिसोदिया हाय-हाय के नारे भी लगाए.

Advertisement

बीजेपी की ओर से गाड़ी रोके जाने की घटना पर सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि पढ़ने-लिखने की नई सुविधा बने और बीजेपी को असुविधा न हो, ऐसा कैसे हो सकता है! यूनिवर्सिटी ऑडिटॉरियम, ओपन थिएटर व प्लेसमेंट कैम्पस के शिलान्यास का विरोध करने के लिए, बीजेपी ने अपने गुंडे गेट पर ही मार-पीट करने के लिए भेज दिए. भाजपाइयो! पढ़ने लिखने से इतनी नफरत क्यों करते हो?

इससे पहले सिसोदिया ने आज सुबह नसीरपुर गांव में एक नए स्कूल का शिलान्यास किया. ग्राम सभा से DDA और फिर 2007 में DDA से शिक्षा विभाग को मिली इस जमीन पर भूमाफ़िया ने कब्जा किया हुआ था. अब यहां 2500 बच्चों के लिए शानदार स्कूल बनेगा. अभी यहां के निकटतम स्कूल में 6,000 बच्चे पढ़ते हैं.

 

Advertisement
Advertisement