दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के साथ अब इस बात के कयास लगने लगे हैं कि क्या दिल्ली कैबिनेट में फेरबदल होगा? मनीष सिसोदिया सतेंदर जैन के बाद दिल्ली सरकार के दूसरे मंत्री हैं जो जेल गए हैं. मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के 33 में से 18 विभाग हैं. इनमें से कुछ अहम पोर्टफोलियो जैसे शिक्षा, वित्त और पीडब्ल्यूडी विभाग भी शामिल हैं.
सवाल है कि क्या दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया के बदले किसी और राजनेता को अपने कैबिनेट में शामिल करेंगे? पीटीआई के अनुसार दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि अभी दिल्ली कैबिनेट में सिसोदिया के रिप्लेसमेंट की चर्चा करना जल्दबाजी होगी.
सूत्रों ने बताया कि इसमें कोई शक नहीं है कि सिसोदिया सतेंदर जैन की तरह दिल्ली कैबिनेट में मंत्री बने रहेंगे. लेकिन उनके कुछ विभाग दूसरे मंत्रियों को सौंपा जा सकता है.
सिसोदिया के पास 33 में से 18 विभाग
कयास यह भी है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के कुछ अहम विभागों को अपने पास ले सकते हैं. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के 33 में से 18 विभाग हैं.
पिछले साल मई में ED द्वारा सतेंदर जैन की गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया की जिम्मेदारी बढ़ गई थी. सीएम केजरीवाल ने सतेंदर जैन के पोर्टफोलियो जैसे स्वास्थ्य, उद्योग, ऊर्जा, गृह, शहरी विकास, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और जल विभाग को मनीष सिसोदिया को सौंप दिया था.
सिसोदिया-सतेंदर को हटाएं सीएम- बीजेपी
इस बीच बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मनीष सिसोदिया और सतेंदर जैन को कैबिनेट से हटाने की मांग की है. बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधुड़ी ने सदन में मांग की थी कि मुख्यमंत्री केजरीवाल कैबिनेट में जल्द से जल्द फेरबदल करें.
सोमवार को दिनभर AAP दफ्तर में कैबिनेट फेरबदल से जुड़ी चर्चाएं होती रहीं. हालांकि लोगों के बीच सामान्य मत ये था कि सिसोदिया और जैन कैबिनेट के सदस्य बने रहेंगे.
कैलाश गहलोत को फाइनेंस?
दिल्ली कैबिनेट में नए मंत्री की एंट्री नहीं हो सकती है क्योंकि संविधान का अनुच्छेद 239AA कहता है कि दिल्ली विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या का 10 फीसदी मंत्रिपरिषद में होंगे और मुख्यमंत्री इसके प्रमुख होंगे. सूत्रों के अनुसार सिसोदिया के विभागों को दूसरे मंत्रियों के बीच बांटा जा सकता है और इस बात की प्रबल संभावना है कि परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को वित्त विभाग दिया जा सकता है."
हालांकि अब ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सिसोदिया का विभाग किसे दिया जाएगा, लेकिन AAP के सू्त्रों ने संकेत दिया है कि राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत अगले वित्त वर्ष के लिए दिल्ली का बजट पेश कर सकते हैं.
AAP के एक पदाधिकारी ने पीटीआई को बताया कि 'चूंकि ऐसी आशंका थी कि उपमुख्यमंत्री को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है, इसलिए गहलोत पिछले कुछ दिनों से बजट से संबंधित बैठकों में हिस्सा ले रहे थे, और लगातार अपडेट लेकर बजट की तैयारी कर रहे थे. माना जा रहा है कि कैलाश गहलोत 2023-24 के लिए दिल्ली का बजट पेश कर सकते हैं. इसे अगले महीने पेश किया जाना है.'
हमारी लोकप्रियता बढ़ेगी-AAP
सिसोदिया की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय विस्तार की योजना भी खटाई में पड़ सकती है. हालांकि AAP के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि अब देश में सभी लोग जानेंगे कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री कौन हैं? आज के बाद मुझे नहीं लगता है कि कोई ये पूछेगा कि मनीष सिसोदिया कौन हैं? हम लोगों ने पहले भी देखा है कि जब जब पार्टी का कोई नेता गिरफ्तार हुआ है, लोगों ने हमारे ऊपर और भी स्नेह बरसाया है, पार्टी को मिलने वाला दान और भी बढ़ गया है. इससे पता चलता है कि पार्टी की लोकप्रियता और भी बढ़ी है.
बता दें कि सोमवार को सीबीआई की एक विशेष अदालत ने मनीष सिसोदिया को दिल्ली के शराब पॉलिसी घोटाले में 4 मार्च तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है. सीबीआई ने रविवार शाम सिसोदिया को 2021-22 के लिए अब रद्द की जा चुकी शराब नीति को बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया था.