scorecardresearch
 

'एक मौका दे तो वो कर दिखाएंगे जो बीजेपी...', केजरीवाल के साथ गुजरात दौरे पर रवाना हुए मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 7-8 साल में शिक्षा, रोजगार केजरीवाल जी ने काम किया है. जिस तरह से पिछले 5 महीने में पंजाब में बहुत तेजी से काम हो रहे हैं. उनसे प्रभावित होकर अब गुजरात में भी जनता केजरीवाल को मौका देना चाहती है.

Advertisement
X
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

दिल्ली में नई शराब नीति में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार सुबह एक प्रेस कांफ्रेंस की. जिसमें उन्होंने बताया कि वह दो दिनों को लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ गुजरात जा रहे हैं. दरअसल, गुजरात विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही समय बचा है. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं. 

Advertisement

आम आदमी पार्टी की तरफ से गुजरात की जनता से कई बड़े वादे किए जा रहे हैं. अरविंद केजरीवल भी कई बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं. अब इस बार वह एक और चुनावी वादा करने के लिए गुजरात जा रहे हैं. उनके साथ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी गुजरात के लिए रवाना हो गए हैं.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 7-8 साल में शिक्षा, रोजगार केजरीवाल जी ने काम किया है. जिस तरह से पिछले 5 महीने में पंजाब में बहुत तेजी से काम हो रहे हैं. उनसे प्रभावित होकर अब गुजरात में भी जनता केजरीवाल को मौका देना चाहती है. मैं भी अरविंद केजरीवाल के साथ दो दिन के लिए गुजरात जा रहा हूं. 

उन्होंने कहा कि गुजरात में हम लोग अलग-अलग जगह पर रहेंगे और वहां लोगों से अपील करेंगे कि पिछले 27 साल में बीजेपी की सरकार गुजरात की जनता के लिए शिक्षा और रोजगार पर कुछ भी नहीं कर पाई. महंगाई से लड़ने में कुछ नहीं कर पाई. अरविंद केजरीवाल को एक मौका दे तो 5 पांच साल में वो कर दिखाएंगे जो गुजरात के लोगों ने बीजेपी की 27 साल की सरकार में नहीं देखा होगा. 

Advertisement

सिसोदिया के खिलाफ जारी हुआ सर्कुलर नोटिस 

शराब घोटाले मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. सिसोदिया समेत 14 आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया था. वहीं डिप्टी सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद उन्होंने कहा कि ये क्या नौटकी है? मैं दिल्ली में खुलेआम घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? मनीष सिसोदिया शराब नीति पर पहले ही कह चुके हैं कि कोई घोटाला नहीं हुआ, सब बकवास है. सीबीआई जांच की जरूरत ही नहीं है. इसके साथ ही गिरफ्तारी के सवाल पर कहा कि बात घोटाले की नहीं है इसलिए गिरफ्तारी कर लेंगे, घोटाले की चिंता करते तो गुजरात की अवैध शराब की जांच होती. इनकी दिलचस्पी अरविन्द केजरीवाल को रोकने की है.

Advertisement
Advertisement