दिल्ली में एमसीडी चुनाव की जंग सिर्फ गली-मोहल्लों में नहीं, सोशल मीडिया पर भी लड़ी जा रही है. दोनों पार्टियों के ट्रोल चुनावी सरगर्मी को बढ़ा रहे हैं. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी के बीच ट्विटर वॉर देखने को मिल रही है.
सिसोदिया का वार
चार दिन पहले मनीष सिसोदिया ने मनोज तिवारी का एक वीडियो ट्वीट किया. वीडियो में वो एक महिला टीचर को डांट रहे थे. सिसोदिया ने ट्वीट में आरएसएस के संस्कारों पर तंज कसते हुए तिवारी पर निशाना साधा.
दरअसल ये वीडियो कुछ दिन पुराना है. इसे यमुना विहार के एक सरकारी स्कूल में फंक्शन के दौरान फिल्माया गया. मंच संभाल रही स्कूली टीचर ने तिवारी से गाने की फरमाइश की तो वो भड़क गए थे.भक्तो! देखिए आपके दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिला शिक्षक का किस तरह अपमान कर रहे हैं। कहाँ है RSS और संस्कार?https://t.co/sGNe40nkUE
— Manish Sisodia (@msisodia) March 18, 2017
तिवारी का पलटवार
इस वीडियो के वायरल होने की देर थी और बीजेपी की इंटरनेट सेना भी मैदान में कूद पड़ी. अगुवाई करने वाले खुद मनोज तिवारी थे. उन्होंने कुछ पत्रकारों के साथ सिसोदिया को भी एक ऐसे वीडियो में टैग किया जिसमें ये टीचर कह रही है कि उन्हें तिवारी से कोई शिकवा नहीं है.
@ShekharGupta जी बिना सच जाने AAPka लांछन ग़लत है.. लें स्वयं शिक्षिका की बाते सुन लें https://t.co/WsHoj8Xrbr
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) March 19, 2017
नहीं थमी ट्विटर पर जंग
ट्रोलिंग की ये टक्कर यहीं नहीं थमी. रविवार को खबर आयी कि आम आदमी पार्टी का एक कार्यकर्ता लूट की एक घटना में गिरफ्तार हुआ है. केजरीवाल, सिसोदिया, दिलीप पांडे जैसे तमाम AAP नेताओं के साथ इस कार्यकर्ता की फोटो भी सामने आ गई. मनोज तिवारी ने इन तस्वीरों को ट्वीट किया और आम आदमी पार्टी के नेताओं पर तंज कसा.
So this is how you are arranging funds @ArvindKejriwal @msisodia Robbery by @AamAadmiParty ??
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) March 19, 2017
#AAPKeSirji420
https://t.co/ZkPTWBuDOY
एमसीडी के चुनाव अभी 22 अप्रैल को हैं. दांव पर लगी दोनों पार्टियों की साख को देखकर कहा जा सकता है कि इंटरनेट पर ये सियासी जंग अभी और तेज होगी.