दिल्ली में अगर किसी प्राइवेट स्कूल ने डोनेशन मांगा तो मांगे गए डोनेशन की रकम से 10 गुणा जुर्माना किया जाएगा. यही नहीं, कोई भी स्कूल अपने प्रोस्पेक्टस के लिए पैसे नहीं ले सकता. ये कहना है कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया का.
आज तक से खास बातचीत में शिक्षा मंत्री ने बताया कि आज वे एक हेल्पलाइन लॉन्च करने जा रहे हैं. इस हेल्पलाइन नंबर पर अभिभावक बिना झिझक शिकायत कर सकते हैं. ये सभी शिकायतें सीधा उनके (मनीष सिसौदिया के) पास पहुंचेंगी और वे इस पर एक्शन लेंगे.
मनीष सिसौदिया ने बताया कि उनकी वोलंटियर्स की टीम ने अपनी ऑब्जर्बेशन रिपोर्ट सौंप दी है. अब इस रिर्पोट की स्टडी की जाएगी और जरूरी एक्शन लिया जाएगा.