शुक्रवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार के बड़े नोट बंद करने के फैसले का विरोध करते हुए पुरानी दिल्ली में पदयात्रा में शामिल हुए. जहां मनीष सिसोदिया ने चांदनी चौक में छोटे बड़े व्यापारियों से मुलाकात कर नोटबंदी से हो रही परेशानियों को पूछा.
पदयात्रा के दौरान सिसोदिया कई दुकानदारों से बातचीत करते रहे है, सिसोदिया ने कहा कि दुकानदार पहले एक दिन में 7 से 8 हजार की कमाई कर लेते थे अब जो नोट बंद के बाद 80% तक घट गई है. ट्रेडर्स ने मंदी की वजह बाजार में 100 रुपए के नोट कम होना बताया. इस दौरान सिसोदिया ने दुकानों पर पड़ रही छापेमारी के बारे में ट्रेडर्स से चर्चा की.
'आज तक' से बातचीत करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि मोदी जी ब्लैक मनी रोकने की बात करते हैं लेकिन नोट बंद करने का फैसला ही एक बहुत बड़ा स्कैम है, 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने के नाम पर आम जनता को परेशान किया जा रहा है. मोदी सरकार को ये फैसला वापिस लेना चाहिए.
गौरतलब है कि इससे पहले प्रेस कांफ्रेस कर मुख्यमंत्री केजरीवाल भी मोदी सरकार के इस फैसले का विरोध कर चुके है.