दिल्ली सरकार की कैबिनेट में सोमवार को मामूली फेरबदल की गई. कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी कपिल मिश्रा से लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सौंप दी गई.
पिछले छह महीने के भीतर तीसरी बार कानून मंत्रालय के मंत्री बदले गए हैं. गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार की दूसरी पारी में जीतेंद्र सिंह तोमर कानून मंत्री बनाए गए थे. लेकिन फर्जी डिग्री मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद मंत्रालय की जिम्मेदारी कपिल मिश्रा को दी गई थी.
करावल नगर से विधायक और कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा की नई जिम्मेदारी के बारे में अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है.