दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उसी बंगले में रहेंगे जो कभी पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का सरकारी आवास हुआ करता था. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने सिसोदिया को आवंटित करने के लिए मथुरा रोड स्थित बंगला नम्बर AB 17 को दिल्ली सरकार को हस्तांतरित करने को सोमवार को मंजूरी दे दी.
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार ने बंगला हस्तांतरित करने का अनुरोध किया था और ऐसा आदान प्रदान के आधार पर किया गया है. मथुरा रोड स्थित बंगला खाली पड़ा हुआ है क्योंकि हाल में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी बलराम नाइक ने इसे खाली किया था.
शीला दीक्षित एक मुख्यमंत्री के रूप में वर्षों तक इस बंगले में रहीं जो कि प्रगति मैदान के सामने स्थित है. बाद में वह 3, मोतीलाल नेहरू प्लेस चली गईं जो इससे बड़ा बंगला है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि दिल्ली सरकार को अभी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए बंगले की मांग करनी है.
भाषा से इनपुट