तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिसोदिया की पत्नी Multiple Sclerosis नाम की बीमारी से ग्रसित हैं.
इस बीमारी में दिमाग का शरीर से कंट्रोल कम होता चला जाता है. मनीष सिसोदिया की पत्नी का धीरे-धीरे अपने शरीर से कंट्रोल घट रहा है. गिरफ्तारी से पहले जब मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर जा रहे थे तो उससे पहले उन्होंने राजघाट से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था, तब भी उन्होंने अपनी पत्नी की बीमारी को लेकर अपील की थी कि अगर मैं जेल चला जाऊं तो उनका ख्याल रखना.
गिरफ्तारी के बाद मनीष के घर पहुंचे थे केजरीवाल
जब मनीष सिसोदिया ने अपना भाषण खत्म किया था तो उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि आप अपनी पत्नी की फिक्र मत करिए, हम उनका पूरी तरह ध्यान रखेंगे. जब मनीष जेल चले गए थे तो दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया की पत्नी से मुलाकात करने पहुंचे थे.
सिसोदिया ने बच्चों से की थी अपील
मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से भी अपील करते हुए कहा था कि वो स्कूल में अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई करें. उन्होंने कहा कि अगर मुझे पता चला कि मेरे बच्चों ने पढ़ाई में लापरवाही की है तो मुझे खराब लगेगा और मैं जेल में खाना छोड़ दूंगा.
केजरीवाल ने किया था ट्वीट
सिसोदिया से पूछताछ से पहले अरविंद केजरीवाल ने उनकी गिरफ्तारी की अटकलों को लेकर बड़ा दावा किया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'भगवान आपके साथ है मनीष. लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं. जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है. प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें. दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे.'