scorecardresearch
 

'एलजी अपना काम करें और...' मनीष सिसोदिया ने शिक्षा विभाग पर लगे आरोपों का दिया ये जवाब

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और केजरीवाल सरकार के बीच लेटर वॉर जारी है. मनीष सिसोदिया ने अब शिक्ष विभाग पर लगाए एलजी के आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने तीन पन्नों का लेटर लिखकर कहा कि एलजी ने झूठे आरोप लगाए हैं. उन्होंने शिक्षकों के काम का मजाक बनाया है. 

Advertisement
X
डिप्टी सीएम सिसोदिया ने एलजी के आरोपों को दिया जवाब (फाइल फोटो)
डिप्टी सीएम सिसोदिया ने एलजी के आरोपों को दिया जवाब (फाइल फोटो)

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और केजरीवाल सरकार के बीच आरोप-प्रत्योप का दौर जारी है. अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एलजी को लेटर लिखकर उनके आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी. उन्होंने ट्वीट किया- LG साहब ने कल एक पत्र में दिल्ली के शिक्षा विभाग पर कई झूठे आरोप लगाए थे. मैंने उनके पत्र का जवाब देते हुए अनुरोध किया है कि शिक्षकों के काम का माखौल न उड़ाएं. दिल्ली के शिक्षकों ने कमाल करके दिखाया है. संविधान में आपकी जिम्मेदारी कानून व्यवस्था ठीक करना है. आप कानून व्यवस्था ठीक कीजिए और हमें शिक्षा व्यवस्था ठीक करने दीजिए.

Advertisement

दरअसल एलजी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर  दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कम उपस्थिति, नामांकन में वृद्धि नहीं होने, 8 साल में कोई नया स्कूल नहीं बनाने के आरोप लगाए थे.

मनीष सिसोदिया ने एलजी को दिया जवाब

दिल्ली के टेंट स्कूल को टैलेंट स्कूल में बदला

अब डिप्टी सीएम ने एलजी को जवाब दिया- हमने दिल्ली के टेंट स्कूल को दिल्ली के टैलेंट स्कूल में बदल दिया है. दिल्ली सरकार के स्कूलों में बोर्ड परीक्षा में पास होने का प्रतिशत 75-80% से बढ़कर 99.6% हो गया है. दिल्ली सरकार के स्कूलों में बच्चों की संख्या 14.5 लाख से बढ़कर 18 लाख हुई है. उन्होंने लिखा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के बारे में झूठ बोलकर एलजी शिक्षकों और छात्रों की मेहनत का अपमान न करें. गेस्ट टीचर्स को घोस्ट टीचर बोलकर एलजी ने शिक्षकों का अपमान किया है. 

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने एलजी को दिया जवाब

मोदी ने चाहते थे इवांका ट्रंप हमारे स्कूलों में आएं 

केजरीवाल ने लिखा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पत्नी इवांका समेत अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने दिल्ली सरकार के स्कूलों का दौरा किया. ऐसा जब मोदी सरकार की कोशिश थी कि ये हस्तियां  दिल्ली के सरकारी स्कूल जाने के बजाए किसी दूसरे राज्य के सरकारी स्कूलों में जाएं. आपने असंवैधानिक रूप से सेवा विभाग का कब्जा कर लिया है और शिक्षकों की खाली सीटों को नहीं भर रहे हैं.

शिक्षा विभाग को दिए गए डीडीए के 13 भूखंडों में से 4 भूखंडों के अधिकार दिल्ली सरकार को नहीं सौंपे गए. डीडीए द्वारा दिए गए दो प्लॉट अब भी भू-माफियाओं के कब्जे में हैं. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया के दावे का समर्थन करते हुए कहा कि दिल्ली के शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों की मेहनत का अपमान करने के बजाए एलजी वीके सक्सेना को उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए. 

मनीष सिसोदिया ने एलजी को दिया जवाब

एलजी का केजरीवाल से मिलने से इनकार

एलजी वीके सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने से इनकार कर दिया है. केजरीवाल ने शुक्रवार को एलजी को पत्र लिखकर कहा था कि 21 जनवरी को दोपहर एक बजे विधायकों के साथ मैं आपसे लंच पर मिलना चाहता हूं. दरअसल 16 जनवरी को विधानसभा से एलजी दफ्तर तक किए प्रदर्शन के दिन, एलजी ने सभी विधायकों से मिलने से मना कर दिया था. 

Advertisement

दरअसल सीएम को एलजी ने पत्र लिखकर कहा था कि बिना किसी पूर्व कार्यक्रम के अचानक सभी विधायकों ने मिलना संभव नहीं था. इस पर सीएम ने जवाब देते हुए शनिवार को लंच पर मिलने की अपील की थी, लेकिन एलजी ऑफिस की तरफ से इस मीटिंग के लिए मना कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement