दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि सरकारी स्कूलों में गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति के दौरान 85 प्रतिशत नौकरियां दिल्ली के रहवासियों को मिलें. दिल्ली सरकार अपने सरकारी स्कूलों में टीचर्स की कमी को देखते हुए लगभग 9,000 अतिथि शिक्षकों की भर्तियां करने जा रही है. इन बंपर भर्तियों में ज्यादा से ज्यादा मौका दिल्ली के युवाओं को मिले. इसके लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के मुख्य सचिव को निर्देश जारी किए हैं. इसके पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा था कि दिल्ली के विश्वविद्यालय में दाखिले और सरकारी नौकरियों में दिल्ली के लोगों को तवज्जो मिलनी चाहिए.
इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि अतिथि शिक्षकों की भर्तियों में 3 मुद्दों का ध्यान रखते हुए दिल्ली के युवाओं के लिए 50% नौकरियां आरक्षित रखी जाएं. सिसोदिया ने मुख्य सचिव से कहा है कि दिल्ली के उन युवाओं को जिन्होंने 12वीं की पढ़ाई दिल्ली से की हो या जिन्होंने अपनी डिग्री दिल्ली विश्वविद्यालय के किसी कॉलेज से ली हो या इन्होंने शिक्षक की ट्रेनिंग दिल्ली के किसी कॉलेज से की हो ऐसे युवाओं को अतिथि शिक्षकों की इन भर्तियों में 50%सीटें दी जाएं.
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा था कि दिल्ली विश्वविद्यालय के अंदर दिल्ली सरकार से फंडिंग प्राप्त 28 कॉलेजों में एडमिशन के लिए 80 फीसदी से ज्यादा दिल्ली के छात्रों को तवज्जो दी जाए. सिसोदिया के इस निर्देश के बाद दिल्ली के रहने वाले युवाओं के लिए अतिथि शिक्षक की नौकरी पाने का एक बंपर मौका है.