दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीएसई पेपर लीक मामले में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर देशभर के शिक्षा मंत्रियों के साथ तुरंत एक बैठक करने की अपील की है. सिसोदिया ने शिक्षा मंत्रियों के साथ इस बैठक को पेपर लीक का समाधान निकालने और परीक्षा प्रणाली को मज़बूत करने के लिए अहम बताया है.
सिसोदिया ने केंद्रीय मंत्री को भेजे अपने खत में लिखा है, "सीबीएसई कक्षा 10 के गणित और 12वीं का अर्थशास्त्र का पेपर लीक होना गंभीर मुद्दा है, जबकि हाल ही में दो परीक्षाओं को रद्द किया गया और दोबारा परीक्षा के आदेश भी दिए गए. यह न केवल 26 लाख छात्रों के भविष्य को प्रभावित करता है, बल्कि सीबीएसई की परीक्षा प्रणाली पर एक प्रश्न चिह्न भी है. एक ऐसा सिस्टम जिस पर छात्रों, माता-पिता और पूरे देश के स्कूलों को भरोसा है.
सिसोदिया ने आगे लिखा है, "पूरे देश के शिक्षा मंत्रियों को एक साथ बैठने की ज़रूरत है ताकि मौजूदा परीक्षा प्रणाली को मजबूत करने पर चर्चा की जा सके. साथ ही हम यह सुनिश्चित कर सकें कि पेपर लीक जैसी गंभीर घटनाएं फिर से दोहराई न जा सकें. यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर हमें पार्टी की राजनीति से आगे बढ़ने की जरूरत है, क्योंकि हर बार एक परीक्षा पत्र लीक हो जाता है, चाहे सीबीएसई हो, एसएसबी या डीएसएसएसबी हो."
मनीष सिसोदिया का कहना है कि अगर परीक्षा पत्र लीक हो जाते हैं तो अयोग्य छात्र अच्छे प्रदर्शन करते हैं और कठोर परिश्रमी छात्र पीछे रह जाते हैं. इसका मतलब यह है कि देश को कम गुणवत्ता वाले अधिकारी, शिक्षक, डॉक्टर और इंजीनियर मिलते हैं.