scorecardresearch
 

मनीष सिसोदिया ने दिए सूचना निदेशालय के चीफ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

सिसोदिया ने आपत्ति जताते हुए लिखा कि फेसबुक लाइव के लिए सिर्फ इंटरनेट और मोबाइल कैमरे की ज़रूरत होती है. ऐसे में टेंडर की ज़रूरत क्यों है. ये बेहद शर्मनाक बात है कि दिल्ली सरकार के सूचना निदेशालय के चीफ को फेसबुक लाइव की जानकारी तक नहीं है.

Advertisement
X
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

Advertisement

जीएसटी के मुद्दे पर फेसबुक लाइव न कराने से नाराज़ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के सूचना निदेशालय के चीफ जयदेव सारंगी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. चीफ सेक्रेटरी को भेजी गई एक चिट्ठी में सिसोदिया ने लिखा है कि 5 जून को वो जीएसटी के मुद्दे पर ट्रेडर्स के साथ फेसबुक लाइव करना चाहते थे, लेकिन सूचना निदेशालय के चीफ अधिकारी की वजह से ऐसा नहीं हो पाया.

सिसोदिया की चिट्ठी के मुताबिक जयदेव सारंगी फेसबुक लाइव के लिए ओपन टेंडर करवाने की बात कर रहे थे. जिसमें एक महीने का वक़्त लग सकता था. सिसोदिया ने आपत्ति जताते हुए लिखा कि फेसबुक लाइव के लिए सिर्फ इंटरनेट और मोबाइल कैमरे की ज़रूरत होती है. ऐसे में टेंडर की ज़रूरत क्यों है. ये बेहद शर्मनाक बात है कि दिल्ली सरकार के सूचना निदेशालय के चीफ को फेसबुक लाइव की जानकारी तक नहीं है.

Advertisement

सिसोदिया ने चीफ सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखकर न्यूनतम मजदूरी के फैसले को सही तरीके से प्रचारित न करने की शिकायत भी की है. इसके अलावा सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के स्कूल में 12वी के रिजल्ट का रेडियो में प्रचार और पूरे शहर में होर्डिंग न लगाने का आरोप भी लगाया है. मनीष सिसोदिया ने चीफ सेक्रेटरी को 10 जून से पहले जीएसटी पर फेसबुक लाइव कराने के निर्देश दिए हैं.

अधिकारियों के साथ तालमेल न होने के सवाल पर केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना विभाग सूचना को ब्लॉक करने की कोशिश कर रहा है. जनता के हित में काम करने वाले अधिकारियों को परेशान किया जा रहा है और हमारे खिलाफ काम करने वालों को प्रोत्साहन मिल रहा है. उन्होंने कहा, एलजी से निवेदन है कि साथ बैठकर एक रास्ता निकाला जाए. हमारी सरकार ये जानना चाहती है कि चुनी हुई सरकार के क्या-क्या अधिकार हैं. सीएम केजरीवाल, एलजी के साथ बैठक में अधिकारियों के इस रवैये के बारे में बातचीत भी करेंगे.

Advertisement
Advertisement