scorecardresearch
 

सत्येंद्र जैन पर सिरसा का हमला, लगाए करप्शन के आरोप

सिरसा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेकेनिकल स्वीपरों को सड़कों की सफाई में लगाने के लिए सीपीडब्लूडी मेनुअल 2014 और सीवीसी की गाइडलाइंस का उल्लंघन किया गया है.

Advertisement
X
 बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा
बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा

Advertisement

बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. सिरसा ने आरोप लगाया कि दिल्ली की सड़कों की सफाई के लिए जो मेकेनिकल स्वीपर लगाए गए हैं, उसमें बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है.

दिल्ली के पर्यावरण खतरा

सिरसा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेकेनिकल स्वीपरों को सड़कों की सफाई में लगाने के लिए सीपीडब्लूडी मेनुअल 2014 और सीवीसी की गाइडलाइंस का उल्लंघन किया गया है. सिरसा ने कहा कि दिल्ली में काम कर रहे मेकेनिकल स्वीपर दिल्ली के पर्यावरण के लिए भी खराब है क्योंकि ये यूरो 3 मॉडल के हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेश के मुताबिक दिल्ली में यूरो 4 मॉडल की गाड़ियां ही चल सकती हैं.

ठेके पर उठाया सवाल

सिरसा ने सत्येंद्र जैन पर बड़ा आरोप लगाया कि मेकेनिकल स्वीपिंग का ठेका जिस पवन कुमार को दिया गया, वो सत्येंद्र जैन का जानकार है. उसे ठेका देने के लिए नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं. पहले दो महीने का शॉर्ट टर्म टेंडर दिया गया, उसके बाद उसे एक्सटेंड किया जा रहा है. इस दौरान जो नियम और शर्तें डाली गईं, वो सीवीसी की गाइडलांइस व सीपीडब्लूडी मेनुअल के खिलाफ थी ताकि पवन कुमार को काम मिल सके.

Advertisement

दिल्ली को राजस्व का घाटा

सिरसा ने आरोप लगाया कि यूपी और हरियाणा नंबर की गाड़ियां दिल्ली में मेकेनिकल स्वीपिंग कर रही हैं, जो कि मान्य नहीं है और दिल्ली सरकार ने खुद 2015 में अखबार में दिए इश्तेहार में ये माना है. इससे दिल्ली सरकार के राजस्व को भी घाटा हो रहा है क्योंकि दिल्ली की रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ी से दिल्ली सरकार को राजस्व मिलता, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने ऐसा नहीं किया.

एसीबी में करेंगे शिकायत

सिरसा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि वो इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो से जांच करवाएं और अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो मनजिंदर सिंह सिरसा खुद एसीबी में जाकर इसकी शिकायत करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement