छठ पर्व के मौके पर दिल्ली BJP प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने नाव पर बैठकर सोनिया विहार के तमाम छठ घाटों का दौरा किया. दिलचस्प यह था कि इस दौरान मनोज तिवारी के साथ विधायक कपिल मिश्रा भी उसी नाव में सवार थे.
कपिल मिश्रा और मनोज तिवारी ने जमकर एक दूसरे की तारीफ की, साथ ही केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. दोनों ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में नेगेटिव पॉलिटिक्स कर रहे हैं.
आजतक से बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा कि छठ बेहद खुशी का पर्व है. छठी मैया सभी की मन्नतों को पूरा करें.
BJP सांसद मनोज तिवारी ने कपिल मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा कि वह क्षेत्र के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. साथ ही, तिवारी ने क्रेडिट देते हुए कहा कि कपिल मिश्रा से ही मुझे नाव पर बैठकर घाटों के दौरा करने का आइडिया आया है, क्योंकि कपिल ने पिछली बार ऐसा किया था. तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने कहा कि मनोज तिवारी एक सुपरस्टार हैं और साथ ही शानदार सांसद भी है, दिल्ली को ऐसा पसंदीदा नेता बहुत समय बाद मिला है.
कपिल मिश्रा ने इशारों-इशारों में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में आरोप-प्रत्यारोप की नेगेटिव पॉलिटिक्स बंद होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गेस्ट टीचर को परमानेंट करना, एमसीडी की साफ-सफाई हो या कोई और मसला केजरीवाल नेगेटिव पॉलिटिक्स करते हैं. केजरीवाल के मुद्दे पर कपिल मिश्रा के साथ हामी भरते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि मैं कपिल मिश्रा जी की बात से पूरी तरह सहमत हूं कि केजरीवाल निगेटिव पॉलिटिक्स करते हैं.