दिल्ली में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी को शुक्रवार को एक कार्यक्रम में मंच से एक महिला टीचर की ओर से गाना गाने का अनुरोध करना बहुत नागवार गुजरा. तिवारी ने टीचर को फटकार लगाते हुए मंच से उतर जाने का फरमान सुना डाला.
तिवारी उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद हैं. यमुना विहार उन्हीं के संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यहां इलाके की पार्षद आशा तायल ने नगर निगम के सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसी कार्यक्रम के लिए तिवारी को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था.
मंच पर स्वागत के बाद तिवारी को जब संबोधन के लिए बुलाया गया, तो टीचर ने तिवारी से अपने अंदाज में कुछ गाने की फरमाइश कर डाली. ये सुनते ही तिवारी तमतमा गए. बता दें कि तिवारी भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता होने के साथ गायक के तौर पर भी बहुत लोकप्रिय हैं. तिवारी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के पूर्व कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं.
टीचर के इस अनुरोध से नाराज मनोज तिवारी ने कहा, 'आपको क्या ऐसा कहना चाहिए. कोई नौटंकी कर रहा हूं. यहां मजाक नहीं हो रहा. आप सांसद को बोलोगे, गाना गाओ. ये तमीज है आपकी, ये गाने का प्रोग्राम है क्या. दो करोड़ रुपये के सीसीटीवी लग रहे हैं और आप कह रहे हैं कि गाना गाओ.'
तिवारी ने टीचर को मंच से नीचे उतरने का फरमान भी सुना डाला. साथ ही मंच पर आसीन लोगों को कहा, 'इनके खिलाफ कार्रवाई कीजिए. इनको बिल्कुल क्षमा नहीं किया जाना चाहिए. जब इनको पता नहीं कि सांसद से बात कैसे करते हैं तो छात्रों से कैसे करते होंगे. सामान्य ज्ञान होना चाहिए. आप टीचर हो. कोई सामान्य एंकर ऐसा कहे तो समझ में आता है.'
हालांकि बाद में मीडिया से बात करते हुए तिवारी ने कहा कि टीचर ने माफी मांग ली है इसलिए अब कार्रवाई नहीं होगी.