बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी माफी मांगी, केजरीवाल के इस कदम को बीजेपी ने एक धूर्त चाल बताया है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल की माफी पर कहा कि अरविंद केजरीवाल की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अन्य राजनेताओं के विरुद्ध भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद माफी ने देश और विशेष रूप से दिल्ली के लोगों के सामने केजरीवाल के असली चेहरे का पर्दाफाश कर दिया है.
मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल हमेशा ही अपने राजनैतिक विरोधियों की छवि धूमिल करने के लिए उनपर झूठे आरोप लगाने की राजनीति करते रहे हैं और इस कड़ी में उन्होंने RTI और मीडिया को अपना हथियार बनाया. मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि RTI से मिली जानकारी और मीडिया के एक वर्ग को केजरीवाल ने धूर्ततापूर्वक औजार के रूप में इस्तेमाल किया और झूठे आरोप लगाए.
माफीनामा केजरीवाल की धूर्त चाल
आरोप लगाने के बाद अब माफी मांगने पर मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल बार- बार कानून का उल्लंघन करते हैं और माफीनामे की ये जो नई श्रृंखला केजरीवाल ने शुरू की है वो केजरीवाल की धूर्त चालों में से एक हो सकती है.
वजीरपुर मामले में सरकार से मुआवजा
वजीरपुर में पानी को लेकर हुए झगड़े में जान गंवाने वाले शख्स के परिवार को मुआवजा देने की मांग भी मनोज तिवारी ने ही की है. मनोज तिवारी ने कहा कि मुफ्त पानी के नाम पर केजरीवाल सीएम बन गए. सीएम के पास एक ही विभाग है वो भी पानी का उसके बावजूद पानी को लेकर हत्या हो गई? इस पर तो चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. मनोज तिवारी ने वजीरपुर में मारे गए शख्स को दिल्ली सरकार की तरफ से मुआवजा देने की मांग की, साथ ही कहा कि सीएम केजरीवाल को मृतक के परिवारवालों से भी मिलना चाहिए.