राजधानी दिल्ली की बुराड़ी इलाके में निर्माणाधीन इमारत गिरने की घटना के बाद बीजेपी नेता और सांसद मनोज तिवारी ने घटनास्थल का दौरा किया. बीजेपी नेता ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है. सांसद ने आश्वासन दिया कि घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बक्सा नहीं जाएगा. बिल्डिंग गिरने की घटना में 8 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. वही राहत और बचाव कार्य के दौरान 12 लोगों को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है. वहीं इस घटना में मलवे में दबने के कारण एक 8 साल की एक बच्ची की मौत हो गई है.
बिना NOC के इमारत बनाई जा रही थी
दिल्ली के बुराड़ी इलाके के कौशिक एनक्लेव में एक निर्माणाधीन इमारत भर-भरा कर गिर गई. यह इमारत अवैध तरीके से बिना किसी नक्शे और बिना कोई NOC लिए बनाई जा रही थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि इमारत बनाने के लिए बेहद घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के बुराड़ी में गिरी निर्माणाधीन बिल्डिंग, 20 लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
'दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा'
घटना का जायजा लेने के लिए सांसद मनोज तिवारी रात करीब 2 बजे बुराड़ी पहुंचे. वहां मनोज तिवारी ने स्थानीय लोगों से बातचीत की. साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर जांच का ब्यौरा लिया. सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
लोगों को निकालने की कोशिश जारी
दिल्ली फायर चीफ ने बताया कि सोमवार शाम को करीब सात बजे बुराड़ी स्थित ऑस्कर स्कूल के पास चार मंजिला इमारत जेएचपी हाउस के ढहने के संबंध में सूचना मिली है. मलबे में 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है. घटनास्थल पर लगातार राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है और मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है.