scorecardresearch
 

सीलिंग पर बहस के लिए मनोज तिवारी ने CM केजरीवाल को दिया ओपन चैलेंज

मनोज तिवारी ने कहा कि अगर इसके बावजूद केजरीवाल रामलीला मैदान नहीं आना चाहते तो वो जगह भी खुद तय करें, समय और तारीख भी खुद तय करें और बहस के लिए आएं.

Advertisement
X
मनोज तिवारी और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
मनोज तिवारी और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Advertisement

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर घटे घटनाक्रम के बाद मंगलवार को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल को नई चुनौती दी है. मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को रामलीला मैदान में आकर खुली बहस करने की चुनौती दी है. तिवारी ने कहा है कि अगर सीलिंग के मसले पर केजरीवाल वाकई सच बोल रहे हैं तो वो रामलीला मैदान में आकर उनसे खुले में बहस करें.

आपको बता दें कि मंगलवार को ही सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि बीजेपी नेता मीडिया के सामने चर्चा करने से डर रहे हैं और इसलिए बिना बात किये चले गए. मनोज तिवारी ने कहा कि खुली बहस के लिए रामलीला मैदान को उन्होंने तय किया है और अब अरविंद केजरीवाल बस तारीख और समय बता दें कि वो कब बहस करना चाहते हैं.

Advertisement

मनोज तिवारी ने कहा कि अगर इसके बावजूद केजरीवाल रामलीला मैदान नहीं आना चाहते तो वो जगह भी खुद तय करें, समय और तारीख भी खुद तय करें और बहस के लिए आएं. मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल इस मामले में भी झूठ बोल रहे हैं कि एमसीडी ने सड़कों का सर्वे नहीं किया. तिवारी ने कहा कि एमसीडी ने अगर सर्वे नहीं किया तो केजरीवाल को ये बात उसी वक़्त क्यों याद आयी जब बीजेपी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने गया और क्यों नहीं बीते 3 साल से उन्होंने इस सम्बंध में कुछ क्यों नहीं किया.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि रामलीला मैदान में जनता को भी न्यौता दिया जाएगा और फिर वहां दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. मनोज तिवारी ने कहा कि मारपीट की इस घटना और सीलिंग पर रोक के मामले को वो संसद में उठाएंगे.

शहरी विकास मंत्री से की बात

दिल्ली बीजेपी दफ्तर पन्त मार्ग में पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद उनकी केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पूरी से बात हुई. तिवारी के मुताबिक उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही वो सीलिंग के मसले पर बड़ा फैसला कर सकते हैं लेकिन वो फैसला क्या होगा ये मनोज तिवारी ने नहीं बताया. तिवारी ने बताया कि अगले एक या दो दिन में बीजेपी नेता और मेयर दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात करने उनके घर जाएंगे और सीलिंग को रोकने पर चर्चा करेंगे.

Advertisement
Advertisement