योग दिवस पर यूं तो दिल्ली ही नहीं देश और दुनिया में हर जगह लगो योग की तमाम मुद्राएं करते नजर आए, लेकिन नेता अगर सेलिब्रिटी हो तो उसे हर जगह योग करना होता है. यही बात दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी पर भी लागू होती है. उन्हें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर न सिर्फ योग करना पड़ा बल्कि गीत भी गाने पड़े.
गौरतलब है कि दिल्ली में आज अलग-अलग जगहों पर योग दिवस के मद्देनजर कई कार्यक्रम हुए. बीजेपी नेतृत्व ने भी अपने सभी नेताओं, पार्षदों और अलग-अलग पदाधिकारियों को योग के आयोजन करने के निर्देश दिए थे. ऐसे में मनोज तिवारी को भी ऐसे कई कार्यक्रमों में शरीक होना पड़ा. एक तो वे दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष हैं, दूसरे भोजपुरी सिनेमा के सितारे , तीसरे सांसद और इससे भी ज्यादा सुपर स्टार सिंगर हैं. इसीलिए योग दिवस के आयोजनों में सबसे ज्यादा डिमांड में वे ही रहे. हर कोई उन्हें अपने योग के आयोजन में बुलाना चाहता था. ऐसे में उनके पास ढेरों इन्विटेशन थे. उनके लिए सबसे मुश्किल यब बात रही कि उन्हें योग के साथ-साथ गीत भी गाने पड़े.
उन्होंने सुबह-सुबह एनडीएमसी के तालकटोरा गार्डन योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने वहां आए लोगों के साथ योगासन किए और देशभक्ति के गीत भी गाए. इसके बाद साउथ एमसीडी ने इनडोर स्टेडियम में स्कूली बच्चों के योग का कार्यक्रम रखा था. वहां भी वे बतौर मुख्य अतिथि मनोज शरीक हुए. योग तो बच्चों को करना था. एमसीडी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को इसके मद्देनजर योगासनों की ट्रेनिंग भी दी गई थी. हालांकि योग की बारी आने पर अफसरों के साथ-साथ तिवारी से भी योग करने की गुजारिश की गई.
बार-बार आसन करने की वजह से मनोज तिवारी तो सहज रहे लेकिन एमसीडी के कई अधिकारी बेबस नजर आए. विभिन्न आसनों के हिसाब से उनका शरीर साथ नहीं दे रहा था. हालांकि बच्चों ने शानदार योग आसनों से खूब वाह-वाही बटोरी. खास बात ये रही कि योग करने के साथ-साथ यहां भी मनोज तिवारी को गीत गाने पड़े.